Chandigarh Drone Attack News: भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच बढ़ते तनाव ने अस्थिरता पैदा कर दी है. पाकिस्तान ने घात लगाकर देर रात भारत में कई हवाई अड्डों को निशाना बनाकर हमले किए, लेकिन भारत की सेना ने सब नष्ट कर दिए. अब पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मिसाइल हमले की संभावना जताई गई है.
मिसाइल अटैक (missile attack) की संभावना को देखते हुए सायरन बजने लगे हैं. शुक्रवार सुबह सवा 9 बजे से सायरन बजाकर लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से घरों में रहने की भी अपील की जा रही है. पाकिस्तानी सेना चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बना सकती है.
डीसी ने जारी की चेतावनी
भारत और पाकिस्तान की तनातनी के बीच चंडीगढ़ के डीसी ने संदेश जारी कर लोगों को सावधान किया है. डीसी ने संदेश दिया की चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन या मिसाइल से अटैक किया जा सकता है. चंडगीढ़ में गलातार 20 से 25 मिनटक तक सायरन बजाकर लोगों से एहियात बरतने की अपील की है.
चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से भी एक अलर्ट भेजा गया है, जिसमें साफ तौर से लिखा गया है कि एयरपोर्ट की तरफ कोई ड्रोन की मोमेंट देखी गई है उसके बाद सभी को अलर्ट किया गया.
भारत और पाकिस्तान में तनातनी जारी
सांबा और पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ नाकाम कर दी. यहां गोलीबारी में 7 आतंकी ढेर हो गए. जानकारी के अनुसार, 10 आतंकी सांबा बॉर्डर से भारत में दाखिल होने की साजिश रच रहे थे, लेकिन सैनिकों ने तत्परता दिखाते हुए उनके मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया.
जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने धर्म का चोला ओढ़कर हिंदुओं को निशाना बनाया था. पहले लोगों से धर्म पूछा और हिंदु बताने गोली मार दी.