AC Safety Guide: गर्मी के मौसम में अगर आपने AC लगवाया है लेकिन उसकी कूलिंग में कमी महसूस हो रही है, तो इसके पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है — कंप्रेसर की गलत लोकेशन. एसी की बाहरी यूनिट (Compressor/Outdoor Unit) को सही जगह पर न रखने से न सिर्फ कूलिंग कमजोर हो सकती है बल्कि बिजली खपत भी बढ़ जाती है.
गलत प्लेसमेंट से घटती है परफॉर्मेंस और बढ़ता है खतरा
अगर AC का कंप्रेसर तेज धूप या बिना वेंटिलेशन वाली जगह पर लगा हो, तो उसकी परफॉर्मेंस पर सीधा असर पड़ता है. यह यूनिट ज़्यादा गर्म हो जाती है जिससे AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इसी के चलते बिजली का बिल बढ़ जाता है. यहां तक कि कुछ मामलों में कंप्रेसर के ब्लास्ट होने का खतरा भी रहता है.
कंप्रेसर की सही जगह क्या होनी चाहिए?
छायादार स्थान कंप्रेसर के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं. अगर इसे ऐसे स्थान पर रखा जाए जहां सीधी धूप न पड़े, तो इसकी लाइफ बढ़ती है और यह सुरक्षित ढंग से लंबे समय तक काम करता है. गर्मियों में तेज धूप में लगे कंप्रेसर में हीट बिल्डअप के कारण आग लगने की आशंका तक हो सकती है.
बालकनी या छत — कंप्रेसर के लिए कौन बेहतर?
अगर घर में बालकनी में छाया रहती है, तो बालकनी कंप्रेसर के लिए बेहतर विकल्प है. यहां हवा का संचार बेहतर होता है और सीधी धूप भी कम लगती है. लेकिन अगर बालकनी छोटी है या पर्याप्त जगह नहीं है, तब छत पर लगाने का विकल्प चुना जा सकता है. बशर्ते वहां छाया और हवा का प्रवाह सुनिश्चित किया जाए.
एयरफ्लो का रखें पूरा ध्यान
AC के कंप्रेसर के आसपास खुली जगह और एयरफ्लो बहुत जरूरी है. अगर कंप्रेसर के चारों ओर हवा की आवाजाही नहीं होगी, तो यह ओवरहीट हो सकता है और फायर रिस्क बढ़ जाता है. इसलिए कंप्रेसर के आसपास भारी सामान या अवरोधक न रखें और समय-समय पर यूनिट की सफाई भी करवाते रहें.
सही प्लेसमेंट से बढ़ेगी कूलिंग और घटेगा खर्च
कंप्रेसर का सही लोकेशन AC की कूलिंग एफिशिएंसी बढ़ाता है. साथ ही आपको कम बिजली बिल और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा भी देता है. इसलिए AC लगवाते समय सिर्फ कमरे की ठंडक पर ध्यान न दें. बाहरी यूनिट की लोकेशन भी सोच-समझकर तय करें.