wheat rate today : गेहूं के भाव अब जोर पकड़ने लगे हैं, कई राज्यों में अचानक गेहूं के भाव में तेजी आ गई है। गेहूं की बढ़ती कीमतों के कारण किसानों को मुनाफा कमाने का अब शानदार मौका मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से गेहूं के दाम खास बढ़त नहीं पा रहे थे, लेकिन आज अचानक से गेहूं के भाव (wheat price 13 may) में बढ़ौतरी हुई है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। आइये जानते हैं कितने हो गए हैं प्रति क्विंटल गेहूं के दाम।
अब सूरज का पारा हर दिन बढ़ने लगा है, इसी बढ़ती गर्मी के बीच गेहूं के दामों (wheat rate latest) में भी तेजी आ गई है। किसान अपनी गेहूं की फसल को खेतों से मंडियों की ओर लाने लगे हैं। उन्हें अब गेहूं का अच्छा खासा भाव मिल रहा है।
देश के कुछ राज्यों में गेहूं के भाव (wheat price update ) एकदम से सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे किसान पिछली बार की अपेक्षा अधिक लाभ कमा रहे हैं। मंडियों के अलावा व्यापारियों और आढ़तियों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद फरोख्त की जा रही है। अधिकतर मंडियों (mandi bhav) में एमएसपी से ऊपर रेट चले गए हैं।
रेट बढ़ने का यह है कारण
खासकर राजस्थान की बात करें तो यहां पर गेहूं, चना और सरसों की कीमतों (sarso price) में अचानक उछाल आया है। यहां पर गेहूं का स्टॉक किए जाने से रेट एकदम हाई हो गए हैं। किसान आने वाले समय में अधिक रेट पर गेहूं बेचना चाह रहे हैं, इसी के चलते वे गेहूं को स्टॉक (wheat stock) कर रहे हैं।
बोनस सहित इतने हुए गेहूं के दाम-
इससे दूसरे किसानों को फिलहाल यह फायदा हो रहा है कि उन्हें एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर गेहूं के दाम मिल रहे हैं। राजस्थान में 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं के दाम हो गए हैं। यह एमएसपी से 275 रुपये ऊपर है, इसमें प्रति क्विंटल गेहूं पर दिया जाने वाला सरकारी बोनस 150 रुपये (wheat bonus) भी शामिल है। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम 2675 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं। यहां भी सरकार अलग अलग बोनस किसानों को प्रति क्वंटिल गेहूं बेचने पर दे रही है।
एमएसपी से इतना ऊपर है गेहूं का भाव –
इस साल के सीजन के लिए सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये तय किया है। देश की कई मंडियों में गेहूं का भाव (gehu ka bhav) इसी के आसपास है लेकिन कुछ मंडियों में औसत भाव 2725 रुपये भी बना हुआ है। इस हिसाब से एमएसपी से करीब 300 रुपये ऊपर गेहूं का भाव (wheat rate hike) हो गया है। आने वाले समय में इसमें और बढ़ौतरी हो सकती है। महाराष्ट्र में गेहूं का अधिकतम भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए हैं।
चना व सरसों में भी तेजी-
Gold Rate : जून जुलाई तक इतने हो जाएंगे 10 ग्राम गोल्ड के रेट
गेहूं के साथ ही चना व सरसों के रेट (sarso price hike) में भी तेजी देखी जा रही है। चना 200 रुपये और सरसों 300 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गए हैं। चना इस समय 5600 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है और सरसों के दाम 6300 रुपये (sarso ka bhav) प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। सरकार किसानों व व्यापारियों से अनाज की जमाखोरी न करने की अपील कर रही है।
