इंडियन टू व्हीलर निर्माता कंपनी एथर जल्द ही मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी कर ही है एथर अपने सेकंड मॉडल लाइन-अप के साथ में मार्केट में लांच होने जा रहा है एथर के नया इलेक्ट्रिक मॉडल 6 अप्रैल 2024 को रिवील किया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है।
एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता का दावा है कि ये नया मॉडल रिज्टा कंफर्ट और सेफ्टी देने वाला है। तरुण मेहता ने ये भी बताया कि साल 2019 से एथर की टीम इस मॉडल पर कार कर रही थी। इसके साथ ही एथर एनर्जी के सीईओ ने कहा कि हम रिज्टा में उसी क्वालिटी और लोगों के विश्वास को कायम रखने की कोशिश करेंगे, जैसा कि लोगों का एथर के और प्रोडक्ट्स पर है।
एथर रिज्टा के फीचर्स
एथर के इस पहले फैमिली स्कूटर में कई शानदार फीचर्स शामिल होते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज कंपार्टमेंट के लिए अंडरसीट दी गई है। इस बूट स्पेस में राइडर अपने जरूरत की चीजें रख सकता है। इस स्टोरेज कंपार्टमेंट के आधे भाग में हेलमेट रखा जा सकता है। ग्रोसरीज, जरूरत का सामान लंच बॉक्स जैसी कई चीजें राइडर इस अंडरसीट में रख सकता है।
एडिशनल स्टोरेज के लिए इस सककटर में सीट के पास एक छोटा कंपार्टमेंट दिया गया है जिसमें पर्स या छोटे मोटे सामान मिल जाता है।
रिज्टा में टचस्क्रीन भी लगी हो सकती है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही बाकी जरूरी फीचर्स जैसे कि गूगल मैप्स को भी देखने की सुविधा मिल सकती है। एथर के इस नए मॉडल के फीचर्स के बारे में जानकारी मिल जाती है।
इस प्लेटफॉर्म में बना नया मॉडल
रिज्टा, ब्रांड न्यू प्लेटफॉर्म 450 सीरीज के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल है। इसकी डायमेंशन को बढ़ाकर 450 सीरीज से थोड़ा बड़ा मॉडल बनाया गया है। रिज्टा में टेलीसोफिक फ्रंट फॉर्क, एक वाइड फ्रंट टायर और वाइडर रिव्यू टायर लगे हो सकते हैं। रिज्टा में पूरी तरह से LED लाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है।