Gold Rate Hike : सोने के दामों में इस साल तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। सोने के दाम इतने ज्यादा बढ़े हैं कि कुछ दिन से आ रही तेज गिरावट भी सोने की बढ़त को तोड़ने से बहुत देर है। सोना आम आदमी की पहुंच से दूर चल रहा है। सोने के दाम इस साल एक दिन तो 1 लाख का आंकड़ा भी पार कर गए थे।
सोने के दामों में इस साल काफी बढ़ौतरी देखने को मिली है। साल की शुरुआत से बढ़ने शुरू हुए सोने के दाम अब तक बढ़ते ही जा रहे हैं। सोने के दामों में काफी तेजी देखी गई है।
रोजाना ही नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हालांकि 23 अप्रैल से सोने में गिरावट देखी गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस साल के अंत तक सोना कितने पर पहुंच जाएगा। इसको लेकर एक्सपर्ट ने अपना अनुमाना साझा किया है।
क्या चल रहे हैं सोने के दाम
सर्राफा बाजार के साथ-साथ आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 10 ग्राम सोने का रेट कम हुआ है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 92,480 रुपये बंद हुआ है। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलोग्राम चांदी की कीमत (silver latest rate)95,297 रुपये दर्ज की गई।
इसके साथ ही इंडियन बुलियन एसोसिएशन (Indian Bullion Association) की वेबसाइट जो आंकड़े दिए गए हैं, उसके अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 92,870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है और 22 कैरेट सोना के रेट 85,131 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
क्यों उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा सोना
एक्सपर्ट्स के अनुसार ग्लोबल ट्रेड फैक्टर्स के चलते सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) में ये उतार-चढ़ाव आ रहा है। घरेलू सर्राफा बाजार में कीमतें जहां एक ओर लगातार गिर रही हैं, वहीं MCX (MCX Gold Rate) में भी घरेलू बाजार की तरह गिरावट चल रही है।
इस समय में बाजार में सोने की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव बना हुआ है और एक्सपर्ट का कहना है कि आगे भी सोने की कीमतों में बदलाव का दौर जारी रह सकता है।
ट्रेड वॉर ने किया प्रभावित
सोने की कीमतें ट्रेड वॉर के चलते इतनी ज्यादा बढ़ी थी। ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से निवेशकों ने सोना खरीदने में रूचि दिखाई। इसका कारण था बाजार में अनिश्चित्ता। ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते सोने की डिमांड बढ़ी तो किमतें बढ़ती चली गई।
सोने के दाम 22 अप्रैल को सर्राफा बाजार में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चले गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत 3500 डॉलर प्रति औंस के पास जा पहुंची। वहीं, देश में एमसीएक्स पर सोना 99,358 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा।
इसके बाद निवेशकों ने बाजार से मुनाफा वसूली शुरू कर दी। जिससे दाम गिर गए। वहीं, ट्रंप ने भी टैरिफ को होल्ड कर दिया और चीन के साथ थोड़ी समझौते की स्थिति बनी, जिससे दाम काफी गिर रहे हैं। अब सवाल आता है कि आगे क्या दाम रहेंगे।
साल के अंत तक यह होंगे सोने के दाम
सोने के दामों को लेकर एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय रखी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निकट भविष्य में सोना गिर सकता है। परंतु, लंबी अवधि में सोने में फिर से तेजी आएगी। टैरिफ केवल होल्ड हुआ है खत्म, नहीं। वहीं साल के अंत में भारत में त्योहारी और वेडिंग सीजन में भी सोने की मांग बढ़ेगी। एक्सपर्ट राजीव सोनी का मानना है कि इस साल के अंत तक सोना 1 लाख 10 हजार के आसपास पहुंच सकता है।