ऑटोमोटिव इंडस्ट्री हर रोज नए नए प्रयोग कर रही है और टेक्नोलॉजी समय के साथ एडवांस होती जा रही है, आपको बता दे, इसमें एडास और ऑटोनोमस सिस्टम जैसे फीचर्स एक समय में किसी चमत्कार की तरह दीखते थे लेकिन अब वह दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर बिना ड्राइवर के गाड़ियां दौड़ती हुई दिखने लगेगी।
बिना ड्राइवर दौड़ गई बोलेरो
आपको बता दे, हाल ही में भोपाल में एक स्टार्टअप ने सभी को हैरान कर दिया है, यहाँ तक कि Mahindra & Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra भी इस प्रयोग से काफी ज्यादा प्रभावित हुए है इसके साथ ही उन्होंने बोलेरो एसयूवी का एक वीडियो शेयर किया है जो सेल्फ ड्राविंग तकनीक से लैस है इस वीडियो में देखा जा सकता है, वही इस एसयूवी को आप बिना किसी ड्राइवर के व्यस्त सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते है।
Evidence of tech innovation rising across India.
An engineer who’s not building yet another delivery app. @sanjeevs_iitr is using complex math to target level 5 autonomy.
I’m cheering loudly. 👏🏽👏🏽👏🏽
And certainly won’t debate his choice of car! pic.twitter.com/luyJXAkQap
— anand mahindra (@anandmahindra) April 2, 2024
किसने बनाई ऑटोनोमस कार?
आपको बता दे, यह एसयूवी आईआईटी से ग्रेजुएट संजीव शर्मा द्वारा अपडेट की गयी है उन्हें काफी समय से ऑटोनोमस तकनीक में रूचि थी इस वीडियो में आप देख सकते है की बोलेरो एसयूवी ऑटोनोमस ड्राइविंग के लिए आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लैस दिखाई देती है।
इस टेक्नोलॉजी पर करती है काम
आपको बता दे, इस एसयूवी में iDAR सेंसर, कैमरे और रडार सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है इस वीडियो ने सोशल मीडिया के ऊपर खूब सुर्खियां बटोरी है। वही एक्टिव सोशल मीडिया प्रेजेंस Anand Mahindra ने अपने X हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो में बोलेरो एसयूवी को सड़क पर विभिन्न बाधाओं और अन्य वाहनों से गुजरने के लिए अपनी स्मार्ट ऑटोनोमस तकनीक का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। ये कुशलतापूर्वक ग्रामीण क्षेत्र में कई मोड़ों से गुजरती है और लोगों के एक समूह, खड़ी कारों और यहां तक कि पुलिस बैरिकेड्स से भी सुरक्षित रूप से गुजर जाती है।