जारी आईपीएल लीग में हैदराबाद और चेन्नई के बिच मुकाबला खेला गया।इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया।इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के शानदार प्र्दशन के बाद एडन मारकर्म के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक की बेहतरी पारी के कारण हैदराबाद ने हिट हासिल की।चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइर्जस ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की।इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में पाचवे स्थान पर आ गई है।हैदराबाद के चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक है।वही चेन्नई सुपर किंग्स को हार के बाज ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।चेन्नई सुपर किंग्स के चार मैचों में दो जीत और और अंक के साथ चार अंक है और वो तीसरे स्थान पर है।कोलकाता तीन मैचों में तीन जीत के आठ अंक तालिका पहले स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद
मारक्रम ने ट्रेविस हेड के साथ दूसे विकेट के लिए 42 गेंद में 60 रन की साझेदारी की।इससे पहले हेड और अभिषेक ने 46 रन की साझेदारी कर टीम को भड़ तेज शुरुआत दिलाई।मेन ऑफ़ द मैच अभिषेक ने इस दौरान दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चोक लगाकर 27 रन बनाए।
इससे पहले शिवम दुबे की तूफानी पारी के बाद भी चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।दुबे ने 24 गेंद की पारी में दो चोक और चार छक्के लगाए।टीम के अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।