monsoon Weather Update : देश के ज्यादातर राज्यों बीते कई दिनों से लगातार दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। इस वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मौसम विभाग ने मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है और जानकारी देते हुए बताया है कि मानसून की कब एंट्री होगी। आईये जानते हैं –
राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय प्रचंड़ गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद आसमान में बादल छाए और शाम को झमाझम बारिश हुई।
मंगलवार को हुई बारिश पहले के दिनों से कम हुई है इस दौरान हवा की स्पीड भी ज्यादा नहीं रही। लेकिन झमाझम बारिश होने से तापमान (Rajasthan temperature) में गिरावट आई है। शाम को काफी देर तक बारिश हुई और फिर मौसम सुहावना हो गया। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। उदयपुर और अजमेर संभागों के कई हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बाकी प्रदेश में मौसम सूखा रहा। डबोक में 5.6 मिमी बरसात दर्ज की गई।
23 मई तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (weather update) के ताजा अपडेट के अनुसार आज तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से 21-22-23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर जिलों और आसपास के कुछ भागों में अधिकतम तापमान (tempreature update) 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं, उदयपुर, कोटा जिलों और आसपास के कुछ भागों में आने वाले दिनों में 4 से 5 दिन दोपहर बाद तेज मेघ गर्जन, आंधी, हल्की व मध्यम बारिश (IMD Rain Alert) का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम में यह बदलाव 26 मई तक रहने के आसार है।
इस दिन दस्तक देगा मानसून –
IMD का कहना है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले ही आने वाला है। मानसून सबसे पहले केरल (Kerala Monsoon) में एंट्री देगा। ऐसे में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले चार से पांच दिनों में मानसून केरल पहुंच जाएगा।
बीते साल यह जून महीने में आया था। लेकिन इस बार मई के आखिरी दिनों में झमाझम बारिश का दौर शुर हो जाएगा। ऐसे में परिस्थितियां अनुकूल रही तो ये तेजी से आगे बढ़ेगा और जल्द ही राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) भी पहुंच जाएगा।