Gold Rate : सोने के भाव हर रोज अपडेट किए जाते हैं। सोने की कीमतों में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से सोने की रफ्तार धीमी पड़ रही थी, लेकिन आज एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold Silver Price ) ने हाई स्पीड पकड़ ली है। बीते दिन की गिरावट के बाद आज एक ही झटके में सोने के 1645 रुपये दाम बढ़े हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 10 ग्राम सोने के क्या भाव चल रहे हैं।
वेडिंग सीजन का दौर जारी है और ऐसे में सोना-चांदी की कीमतों में इस उतार-चढ़ाव के चलते आम लोगों के लिए सोना (Gold Price 20 May) खरीदना मुश्किल हो रहा है।
अगर आप भी आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 22 मई को 24 कैरेट सोना एक ही झटके में 1645 रुपये महंगा हो गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के क्या भाव चल रहे हैं।
कितने बढ़े सोने-चांदी के भाव
सर्राफा बाजार में आज 22 मई को 24 कैरेट सोने के रेट (24 carat gold rates)में 1645 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, चांदी की चमक भी 1675 रुपये चढ़ी है।
सोने की कीमतों में 1645 रुपये की बढ़ौतरी के बाद 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 95452 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा है और चांदी अब 97475 रुपये पर पहुंच गई है।
जीएसटी के साथ सोने के भाव
अगर जीएसटी को जोड़ दिया जाए तो 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने के भाव (gold rate with gst)98315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। वहीं चांदी 100399 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
हालांकि अभी सर्राफा बाजारों में सोना ऑल टाइम हाई से केवल 3648 रुपये सस्ता हुआ है। इससे पहले सोना 22 अप्रैल 2025 को 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा था।
जानिए 23-24 कैरेट गोल्ड के भाव
जानकारी के अनुसार 23 कैरेट सोने (23 कैरेट सोने )आज सर्राफा बाजार में 1639 रुपये महंगा हुआ है, जिसके बाद इसके भाव 95070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड (22 carat gold price) 1507 रुपये उछल कर 87434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
कैरेट के मुताबिक गोल्ड के रेट
18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसके भाव (18 carat gold price)भी 1234 रुपये बढ़कर 71589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड के रेट (14 carat gold rates) 962 रुपये महंगा होकर 55839 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
आकंड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष सोना तकरीबन 19712 रुपये और चांदी 11458 रुपये महंगी हो चुकी है। इससे पहले 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ और चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी
