इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट की एक मेजर कंपनी Hero Lectro ने हाल ही इंडियन मार्केट में दो नई साइकिलें H4 और H7+ लॉन्च की है ये लेस्टेस्ट दो मॉडल्स इंडिया के मार्केट में लोगों का दिल जीत रहे है वही इन दोनों मॉडल को ग्राहकों की जरूरतों को ख्याल में रखते हुए बनाया गया है ये स्टाइल और फंक्शन को कॉम्बिनेशन ऑफर करेंगे। H4 की इंट्रोडक्टरी कीमत 32,499 रुपये है और इसे मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड कलर के ऑप्शन में लांच किया गया है वहीं H7+ की कीमत थोड़ी अधिक है यानि यह 33,499 रुपये तक रखी गयी है इसे लावा रेड और सूत्रों येलो ग्रे कलर के ऑप्शन में लांच किया गया है।
इन दोनों मॉडल्स को शार्ट डिस्टेंस के लोगों के लिए तैयार किया गया है इनमें 7.8Ah कैपेसिटी के साथ डिटैचबल बैटरी दी गयी है इससे सिंगल चार्ज में करीब 40 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है इसे फ़ूल चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटे लगते है।
सेफ्टी की बात करे तो इनमें Keyइग्निशन सिस्टम इंटीग्रेटेड मिल जाता है इससे यूजर्स को सिक्योरिटी का एडिशनल लेयर मिलेगा इसके साथ ही इसके H4 मॉडल छोटे शहरों के निवासियों के लिए एक किफायती ऑप्शन मिल जाता है ये ट्रेवल खर्च पर सालाना 40,000 रूपये तक बचत करता है इसमें एक वर्सेटाइल यूनिसेक्स फ्रेम है, इसलिए ये अलग-अलग के राइडर्स के लिए सूटेबल है।
वहीं H7+ को शहरी लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो हर साल लगभग 800 किलोग्राम CO2 एमिशन को कम करने में सक्षम है। और प्रदूषण मुक्त भारत का विकल्प देता है इसके साथ ही दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलें 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से इक्विप्ड हैं, जिनकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है।
इन दोनों साइकिलों में कंफर्म और सेफ्टी के लिए इनमें LED डिस्प्ले, कुशन वाली सीट, चेन गार्ड, डिस्क ब्रेक और रिफ्लेक्टर के साथ एंटी-स्किड पैडल मिल जाता है।.जिसमे से H7+ में अलग-अलग इलाकों में आसान सवारी के लिए फ्रंट सस्पेंशन की सुविधा है, जिसमें बेहतर ग्रिप के लिए MTB टायर्स का सपोर्ट दिया गया है।