Gold Rate : सोने के दामों में इन दिनों उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना कभी धड़ाम से गिर रहा है तो कभी रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है। इसी बीच लोगों में कन्फ्यूजन आ रहा है कि सोने के दाम आगे चलकर कितने हो जाएंगे। इसको लेकर एक्सपर्ट ने बता दिया है। आइए जानते हैं-
सोना एक बेस कीमती धातु है। इसके दाम हमेशा ही कम ज्यादा होते रहते हैं। इस साल सोने में तगड़ी तेजी देखने को मिली है। सोने के दामों को लेकर हुई तमाम भविष्यवाणियों को झुठलाता हुआ सोना इस साल एक लाख के पार चला गया था। वहीं, उसके बाद सोने ने गहरी डुबकी भी लगाई है।
इस साल 30 प्रतिशत तक बढ़े सोने के दाम
सोना इस साल की शुरुआत में 76 हजार रुपये प्रति तोला के आसपास था। परंतु, इसके बाद सोने की गाड़ी इतनी तेज दौड़ी के सोने के दाम बढ़कर (Gold Rate) एक लाख प्रति दस ग्राम के ऊपर चले गए। वहीं, एमसीएक्स पर भी सोना 99,358 रुपये प्रति तोला चला गया था। सोने के ये दाम 22 अप्रैल को थे।
फिर लगाई सोने ने डुबकी, फिर आए ऊपर
23 अप्रैल को सोने की उलटी गिनती शुरू हो गई। यहां से दाम गिरने शुरू हुए तो ये दाम गिरते गिरते 15 मई को एमसीएक्स पर 90890 रुपये प्रति दस ग्राप पर आ गए।
सोने के दाम इतने गिरने से निवेशकों की चिंता बढ़ गई तो सोने से दूर हो रहे आम आदमी ने राहत की सांस ली। परंतु, अब पिछले तीन दिन से सोने के दामों (Gold Rate) में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।
क्या चल रहे हैं सोने के दाम
अगर बात करें घरेलू वायदा बाजार की तो MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोने में आज 23 मई को 364 रुपये की तेजी आई है, जिसके बाद इसके रेट 95,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
जबकि बीते दिन इसके रेट 95,536 रुपये पर बंद हुए था। हालांकि, इस दौरान चांदी में 285 रुपये की तेजी आई है, जिसके साथ ये 98,081 रुपये के भाव (MCX Gold-Silver Price)पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि बीते दिन इसके भाव 97,796 रुपये थे।
सोने के दामों को निवेशक कर रहे प्रभावित
सोने के दाम इस साल इतने ज्यादा बढ़े हैं कि तेज गिरावट के बाद भी पहले वाले पायदान पर नहीं आ सके हैं। सोने के दामों को निवेशक प्रभावित कर रहे हैं। ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल होने पर निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर आए तो सोने की मांग बढ़ी और सोने के दाम (Gold Rate) बढ़ गए।
वहीं, कुछ दिन मामला शांत रहा तो दाम गिर गए। अब फिर से ट्रंप के बयान और अमेरिका में मंदी व महंगाई के खतरे और डॉलर की कमजोरी ने सोने के दाम (Gold Rate) बढ़ा दिए हैं।
जुलाई अगस्त में ये रहेंगे सोने के दाम
एक्सपर्ट निखिल मदान के अनुसार सोने के दाम पूरी तरह से फिलहाल अंतरराष्ट्रीय चाल पर निर्भर कर रहे हैं। उनका मानना है कि जुलाई तक सोने के दाम 93 से 97 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के बीच रह सकते हैं। दाम कम होने के चांस बेहद कम है। क्योंकि कई देशों में तनाव की स्थिति है। (24 may gold price )
वहीं, इसी प्रकार अगस्त में तो दाम फिर से एक लाख क्रॉस कर सकते हैं, क्योंकि होल्ड किए गए टैरिफ को 90 दिन हो जाएंगे और बाजार में काफी हलचल होगी तो सोने की मांग निश्चित रूप से बढ़ेगी।