एक वर्सटाइल एक्टर वही कहलाता है जो हर तरीके का रोल करने के लिए तैयार रहता है. कई एक्टर्स ऐसे होते हैं जो इमेज कॉन्शस होने की वजह से कुछ बेहतरीन रोल को छोड़ देते हैं. लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी मौजूद हैं जो अपने इमेज की परवाह किये बिना रिस्क लेने को तैयार होते हैं और हर तरह का रोल करते हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी मौजूद हैं जिन्होंने बेबाकी से पर्दे पर वैश्या का किरदार निभाया है. ये अभिनेत्रियां अपने रोल में इस कदर खो गयीं कि इन्हें इनके रोल के लिए लोग आज भी याद करते हैं. कौन हैं वो अभिनेत्रियां जिन्होंने एक ‘वैश्या’ के रोल को दी नई परिभाषा, आईये जानते हैं.
Contents
विद्या बालन
फिल्म- बेगम जान

करीना कपूर
फिल्म- चमेली

तब्बू
फिल्म- चांदनी बार

माधुरी दीक्षित
फिल्म- देवदास

रानी मुख़र्जी
फिल्म- लागा चुनरी में दाग

सुष्मिता सेन
फिल्म- चिंगारी

मनीषा कोइराला
फिल्म- मार्किट

बिपाशा बासु
फिल्म- नो एंट्री

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.