किसानों को अब आवारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा, खेत की सुरक्षा होगी मजबूत। राज्य सरकार की यह योजना करेगी आर्थिक मदद-
खेत की सुरक्षा की चिंता
किसानों को खेती को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे की आवारा पशु जो खेतों में घुसकर फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। आवारा पशुओं के चलते किसानों को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं उत्पादन में कमी साथ ही फसलों का नष्ट हो जाना इत्यादि परेशानियां किसानों को झेलनी पड़ती है।
लेकिन अब किसानों की परेशानियो को दूर करने के लिए सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है जिसके तहत किसानों की फसले सुरक्षित रहेगी। यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। जिसका लाभ राजस्थान के सभी किसानों को मिलेगा। आइए इस योजना के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
सरकार की तारबंदी योजना
राजस्थान सरकार की तरफ से तारबंदी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत उन सभी किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, और वह आवारा पशुओं से फसलों को नहीं बचा पाते हैं। जिसके चलते उनकी फसलों को बहुत भारी नुकसान झेलना पड़ता है। यह योजना उन सभी किसानों के लिए है जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
सरकार की तरफ से इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है आपको बता दे कि छोटे और सीमांत किसानों को इस कार्य के लिए लगने वाली पूरी लागत का 60% अनुदान दिया जाएगा। जिसमें राशि लगभग 48000 तक रहेगी। वही बाकी किसानों को लगभग 50% दिया जाएगा। जिसमें अधिकतम राशि 40000 तक रहेगी। अगर इसमें 10 से ज्यादा किसान आवेदन करते हैं या फिर 10 किसान भी आवेदन करते हैं तो ऐसे में लगभग लागत का 70% मतलब 56000 प्रति किसान के हिसाब से राशि प्रदान की जाएगी।

जिसमें सरकार की तरफ से लगभग 400 मीटर तक की तारबंदी करने के लिए ही लागत पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अगर इससे कम तारबंदी होती है तब ऐसे में सरकार सब्सिडी प्रदान नहीं करेगी। इस बात का किसानों को ध्यान रखना है।
किसे मिलेगा योजना का लाभ
सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ हर वर्ग के किसान को दिया जाएगा, इतना ही नहीं आपको बता दे की जिस किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा उसके पास लगभग 5 हेक्टेयर जमीन होना बेहद आवश्यक है। इतना ही नहीं यह जमीन एक ही जगह पर होनी चाहिए। अगर किसान अकेले आवेदन न करके सामूहिक रूप से भी आवेदन करते हैं तब ऐसे में भी उनके पास लगभग 5 हेक्टेयर जमीन होना बेहद जरूरी होता है। तभी किसान भाई इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
आवेदन के लिए जरूरी कागजात
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात होना बेहद आवश्यक है जिसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, भूमि के कागजात, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पता प्रमाण पत्र इत्यादि होना बेहद जरूरी है।
आवेदन करने का सही तरीका
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://rajkisan.rajsathan.gov.in/Rajkisanweb/kisan पर जाना होगा। इसके बाद “Register” पर जाकर क्लिक करना होगा। फिर Kantedar Tarbandi Yojana SSO रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, फिर “Citizen” ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद किसानों को Jan Aadhaar या Google ID में से एक ऑप्शन चुनना होगा। जिसके बाद आपको पासवर्ड तैयार करना होगा। फिर आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और रजिस्ट्रेशन कर देना है। इस प्रकार आप इस योजना में आदेवन कर सकते है। पात्र किसानों को जल्द से जल्द लाभ मिलेगा।