LPG Gas Refill Delay: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की स्थिति के बाद अब रसोई गैस की आपूर्ति पर संकट गहरा गया है. खासतौर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) की गैस एजेंसियों पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. पंजाब से गैस न आने के चलते गोरखपुर के सहजनवां स्थित गीडा बाटलिंग प्लांट में सिलेंडरों की रीफिलिंग में बाधा आई है.
गैस सप्लाई का मुख्य स्रोत रहा भटिंडा
HP का यह बाटलिंग प्लांट आमतौर पर पंजाब के भटिंडा से आने वाली एलपीजी गैस पर निर्भर रहता है. यह गैस टैंकरों के माध्यम से गोरखपुर स्थित प्लांट में आती है और फिर सिलिंडरों में भरकर 200 से ज्यादा एजेंसियों तक पहुंचाई जाती है. आगे हाकरों के माध्यम से यह गैस घरों तक पहुंचाई जाती है.
सुरक्षा कारणों से रुकी टैंकरों की आपूर्ति
जैसे ही भारत-पाकिस्तान में संघर्ष की स्थिति शुरू हुई. सुरक्षा कारणों के चलते पंजाब से गैस टैंकरों की आपूर्ति रोक दी गई. इसके बाद से ही सिलेंडरों की कमी एजेंसियों पर साफ दिखने लगी.
एक हफ्ते से ज्यादा का बैकलॉग
लगातार आपूर्ति बाधित रहने से एजेंसियों पर एक हफ्ते से ज्यादा का बैकलॉग हो गया था. यानी बुकिंग के 7 दिन बाद उपभोक्ताओं को सिलेंडर मिल रहा था. हालांकि अब हल्दिया से आ रही सप्लाई के कारण बैकलॉग घटकर 4-5 दिन रह गया है.
हल्दिया बना सहारा, फिर भी संकट बरकरार
HP प्रबंधन का दावा है कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया से गैस टैंकर मंगाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत पिछले दो दिनों में 170 ट्रक सिलेंडर एजेंसियों तक भेजे गए हैं. फिर भी पूर्ण रूप से सामान्य स्थिति में पहुंचने में कुछ दिन और लग सकते हैं.
पूर्वांचल की 200+ एजेंसियों पर असर
HP का यह बाटलिंग प्लांट पूर्वांचल और आसपास के क्षेत्रों की लगभग 200 एजेंसियों को सिलेंडर की सप्लाई करता है. लेकिन गैस की कमी के चलते इन एजेंसियों पर भारी दबाव है.
स्थिति जल्द सुधरने की उम्मीद
जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह का कहना है. “हल्दिया से सिलेंडरों की सप्लाई जारी है. दो दिन में 170 ट्रक भेजे जा चुके हैं. एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे.”