हाल ही में TVS ने अपने ग्राहकों के लिए Raider बाइक को 125 CC सेगमेंट में ऑफर किया गया है इसमें आपको 124.8 CC का इंजन मिल जाता है जिसमें 11.4 बीएचपी और 11.22 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल जाता है इस बाइक में करीब 67 किमी तक का माइलेज मिल जाता है वही TVS रेडर की कीमत की बात करे तो ये करीब 95 हजार से शुरू होती है और 1.03 लाख रुपये तक जाती है।
देश की सबसे पॉवरफुल वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की तरफ Xtreme 125R को ऑफर किया है, यह कम्पनी की सबसे लेटेस्ट बाइक है जो इसी साल लांच हुई है और यह बाइक बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ में आती है इस बाइक में आपको 124.7 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है वही इस बाइक में आपको 11.4 बीएचपी के साथ 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में करीब 66 मीटर तक की राइड की जा सकती है इसकी कीमत 95 हजार रुपये से लेकर 99,500 रुपये तक है।
बजाज की ओर से Pulsar NS125 अपने रेंज में सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल है. इस बाइक में 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 12 पीएस की पॉवर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. माइलेज के मामले में यह बाइक भी बेहतर है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 50-55 का माइलेज दे देती है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम Bajaj Pulsar NS125 का आता है यह अपनी रेंज की सबसे स्टालिश बाइक में से है इस बाइक में आपको 124.45 CC का सिलेंडर दिया गया है जो 12 PS के साथ में आता है, इस बाइक के माइलेज के बात करे ये करीब 55 से 60 किमी तक माइलेज देने में सक्षम है।
Honda SP125 125 सीसी सेगमेंट में होंडा की SP125 सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। यह बाइक अपने माइलेज के चलते खूब बिकती है। इस बाइक की माइलेज करीब 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें कंपनी 123.94 CC का इंजन गया है, जो 10.72 बीएचपी का पॉवर और 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इ