उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में सर्किल रेट की नई दरों का कार्यान्वयन आपत्तियों की वजह से आने वाले हफ्ते तक स्थगित कर दिया गया है। समिति की आपत्तियों पर सुनवाई हुई जहां खेकड़ा और बड़ौत में दरों को लेकर भी आपत्तियां शामिल की गई थीं। नई दरों को लागू होने से पहले बैनामे करवाने के लिए रजिस्ट्री कार्यालयों की भीड़ में बढ़ोतरी देखि गई है जिसके चलते बैनामे का समय में भी बढ़ोतरी की गई है।
UP Circle Rate : आने वाली एक जून से नए सर्किल रेट लागू करने में कई अड़चने आ रही है। इन आपत्तियों के निस्तारण में टाइम लगने की वजह से नई दरें लागू होने में समय लग रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते तक आपत्तियों का निवारण करके नई दरें लागू करी जाएगी।
जनपद में सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों पर गुरुवार को समिति ने आपत्तियों को लेकर सुनवाई की थी। खेकड़ा के साकरौद और आसपास के गांवों की खेती योग्य भूमि की दरों में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग उठाई जा रही है, जबकि यहां 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बड़ौत में बाजार में भूमि की दरों में केवल 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग रखी गई है, जबकि यहां 30 प्रतिशत तक का उछाल आया है। इसके साथ ही बागपत में प्रस्तावित दर सूची से विकासशील गांवों को हटाने का सुझाव दिया गया।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन शची कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन 70 से 80 बैनामे किए जा रहे हैं और आपत्तियों के निस्तारण की वजह से काफी समय लग रहा है। तीनों उपनिबंधक कार्यालयों में कार्य का भार काफी बढ़ गया है।
लोग नई दरें लागू होने से पहले बैनामे करवाना चाहते हैं। बड़ौत और खेकड़ा में सबसे अधिक काम है। पिछले एक हफ्ते से यहां प्रतिदिन 70 से 80 बैनामे हो रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या लगभग 30 होती है। कार्य की अधिकता के कारण नई दरें लागू करने का समय नहीं मिल पा रहा है। नई दरें अगले सप्ताह तक लागू कर दी जाएंगी।
भीड़ को देखते हुए समय बढ़ाया गया है। लोग वर्तमान दरों पर बैनामे कराने के लिए रजिस्ट्री कार्यालयों में आ रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ बड़ौत तहसील में देखी जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए शासन ने बैनामे कराने का समय बढ़ा दिया है।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने बताया कि सभी उप निबंधक कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बैनामे हो रहे हैं। नई दरें लागू होने तक यह समय रहेगा, जबकि पहले यह समय शाम 5 बजे तक था।