employee’s retirement rules : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज को लेकर लंबे समय से यही बात सामने आ रही थी कि सरकार अब रिटायरमेंट की उम्र (Retirement age latest update) बदलने वाली है। इन चर्चाओं को देखते हुए सरकार का लिखित रूप में जवाब आया है। अब रिटायरमेंट एज को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब भी कर्मचारियों को मिल गया है।
लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा अपडेट अब रिटायरमेंट एज (Retirement age update) को लेकर आया है। कई दिनों से चर्चाएं थी कि सरकार किसी भी समय केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की एज में बदलाव कर सकती है। इस पर सरकार का लिखित जवाब मिला है। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट एज (govt employees Retirement age) को लेकर पूरी तस्वीर क्लियर हो गई है। खबर में जानिये अब सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज को कितना घटाने या बढ़ाने वाली है।
रिटायरमेंट एज पर पूछे थे ये सवाल-
केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट (Retirement age new update) एज को लेकर सरकार से राज्यसभा में एक सांसद ने दो बड़े सवाल पूछे थे। पहला तो यह कि सरकार जल्दी रिटायरमेंट को लेकर क्या प्लान कर रही है? वहीं, दूसरा सवाल था कि कोई देरी से रिटायरमेंट लेना चाहे तो (Retirement age) सरकार की क्या योजना है?
यह दिया केंद्रीय मंत्री ने जवाब –
इन दोनों सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने ‘ना’ कहा है। सरकार की ओर से जल्दी और देर से रिटायरमेंट एज (centre govt rules on retirement) के नियम को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जा रही है।
सेवानिवृत्ति आयु के नियमों में नहीं होगा लचीलापन –
केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु (Retirement age latest update) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। न ही सेवानिवृत्ति आयु को लेकर नियमों में लचीलापन रखने का सरकार का कोई प्लान है। यह बात सरकार की ओर से दिए गए जवाब से क्लियर हो गया है।
जल्दी रिटायरमेंट लेने का नियम-
किसी कर्मचारी का समय से पहले रिटायरमेंट (early Retirement age) चाहिए तो इसके लिए पहले से ही नियम तय हैं। उन्हीं के अनुसार जल्दी रिटायरमेंट ली जा सकती है। इसके लिए कोई नए नियम (early Retirement rules) नहीं हैं। मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि समय से पहले सेवानिवृत्ति (Retirement rules) यानी वीआरएस की चाह रखने वाले पूर्व में निर्धारित नियमों को पूरा करके अर्ली रिटायरमेंट (Retirement age before time) ले सकते हैं।
इन कार्यों के लिए ले सकते हैं अर्ली रिटायरमेंट-
सेहत ठीक न होने, नया बिजनेस शुरू करने, परिवार को समय देने आदि कारणों को लेकर कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट (govt retirement rules) ले सकते हैं। अपने घूमने के शौक को पूरा करने के लिए भी अर्ली रिटायरमेंट ली जा सकती है। अर्ली रिटायरमेंट (employee’s Retirement age) के लिए पहले से लागू नियमों व शर्तों को पूरा करना होगा।
जानिये इन पेंशन नियमों के बारे में-
राज्यसभा में लिखित में दिए गए जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार (central govt) की ओर से पहले से ही पूर्व में रिटायरमेंट (VRS) लेने के नियम व मानदंड निर्धारित हैं। केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियम 2021 और अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 के तहत कर्मचारी अगर समय से पहले सेवानिवृत्ति (Retirement age) लेना चाहे तो उन नियमों के अनुसार ले सकता है।