Gold Rate : सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों से आई सुस्ती टूट गई है। सोने के दाम कुछ ही घंटों में 2300 रुपये से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। सोने के दामों में इस तेजी ने निवेशकों को भी हैरान कर दिया है। सोने की यह आम ग्राहकों को परेशान कर सकती है। आइए जातने हैं सोने के दाम कितने हो गए हैं।
सोने के दाम 23 अप्रैल के बाद से लुढ़कते जा रहे थे। तेजी भी आ रही थी तो हल्की आ रही थी। परंतु, दो जून को सोने के दामों में वो तेजी आई है, जो 2025 में लोगों को देखने की आदत पड़ चुकी है। सोने के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग भी कह रहे हैं सोने की सुस्ती टूट गई है। ( 3 june gold price )
इंटरनेशल मार्केट में सोने के दाम
हालांकि चांदी इस दौरान चांदी (Silver Latest Price)में 967 रुपए की गिरावट आई, जिसके बाद इसके भाव 96,859 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी, जबकि बीते दिन यह 97,826 रुपए पर बंद हुई थी।
उतार-चढ़ाव के चलते गुरुवार को सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav) में तेजी देखी गई। इसके साथ ही आपको बता दें कि सोना 0.8 प्रतिशत बढ़कर प्रति औंस $3,315.73 पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत के इजाफे के साथ $3,343.90 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह रही थी दामों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही सोने की कीमतों में तेजी आई है, लेकिन घरेलू वायदा बाजार में बीते शुक्रवार को गिरावट देखी गई। MCX पर गोल्ड 600 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई।
इसके साथ ही चांदी 1,000 रुपए गिरी। MCX पर सोने का भाव (Gold Rate on MCX) 614 रुपए गिरकर 94,775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। बीते दिन ये 95,389 रुपए पर बंद हुआ था।
क्यों बढ़े के दाम
सोने के दामों में पिछले कुछ समय से स्थिरता जैसा माहौल बना हुआ है। सोने के दाम (Gold Rate) एक सीमित आंकड़े के आसपास कारोबार कर रहे थे। इसका कारण ट्रेड वॉर में नरमी था। परंतु, यूएएस के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का स्टील को लेकर टैरिफ पर ऐसा बयान आया है जिसने फिर से मार्केट में हलचल पैदा कर दी है।
इसी कारण बाजार के निवेशकों ने सोने को सुरक्षित मानते हुए सोने की ओर रुख किया है। साथ ही रूस और यूक्रेन का यूद्ध भी आगे बढ़ रहा है, जिससे भी बाजार में अस्थिरता आ रही है और सोने की मांग बढ़ने से सोना बढ़ रहा है।
क्या चल रहे हैं सोने के दाम
मई महीने के शुरूआत से लेकर अंत तक सोने के भाव में गिरावट ही देखने को मिली है। लेकिन अब सोने ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। महीने के दूसरे दिन 3 जून को एमसीएक्स (MCX Gold Rate) पर सोना शाम 8.30 बजे तक 2356 रुपये यानी लगभग 2.5 फीसदी महंगा हुआ है।
सोना अब 97,000 रुपये (Gold Price Today) प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि, कुछ समय पहले सोना 99,300 रुपये से भी ऊपर बिक रहा था।