Cricket के मैदान में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। बात चाहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की हो या फिर 45 साल के महेंद्र सिंह धोनी की। खिलाड़ियों की उम्र के बीच काफी ज्यादा अंतर है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों Cricket के बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी उम्र 42 साल है। लेकिन Cricket के मैदान में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कहर बरपा रहा है।
Cricket के मैदान इस गेंदबाज का प्रदर्शन
11 साल के लंबे इंतजार के बाद T20 क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने वाले 42 साल के जेम्स एंडरसन अपने प्रदर्शन के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दे कि रविवार को खेले गए T20 ब्लास्ट 2025 के मुकाबले में लैंकाशर की तरफ से खेलने उतरे जेम्स एंडरसन ड्यूरहम के खिलाफ मैदान में उतरे। जहां उन्होंने चार ओवर में 17 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने का काम किया।
3935 बाद धमाकेदार वापसी
42 साल के एंडरसन ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में T20 मुकाबले के दौरान खेला था। जब उन्होंने लंकाशायर के लिए वारविकशायर के खिलाफ
गेंदबाजी की थी। इस खिलाड़ी को इस बार विच स्टेनली की जगह पर टीम का हिस्सा बनाया गया है। कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एडरसन ने गेंदबाजी शुरू की और पहले ही ओवर में तीन रन दिए और दूसरे ओवर में उन्होंने टीम के सलामी बल्लेबाज ग्राहम क्लास को पवेलियन का रास्ता दिखाया । हालांकि इस मुकाबले में यह खिलाड़ी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
एंडरसन का T20 करियर
इस मुकाबले से पहले जेम्स एडरसन ने को 44 T20 मुकाबला खेलते हुए 41 विकेट लिए हैं। उनके नाम T20 इंटरनेशनल में 19 मुकाबले में 18 विकेट दर्ज है जहां उनका बेहतरीन T20 प्रदर्शन 23 रनों के नुकसान पर तीन विकेट लेना है । जो कि उन्होंने 2009 में नीदरलैंड के खिलाफ लौट के मैदान में लिए थे।