मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहते हैं तो बता दे कि राज्य सरकार 50% अनुदान दे रही है जिसके बाद सिर्फ आधा खर्च करना पड़ेगा और लाखों रुपए कमा सकते हैं-
मुर्गी पालन का व्यवसाय
मुर्गी पालन का व्यवसाय कमाई का एक अच्छा जरिया है। अगर कुछ खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, आपके आसपास के क्षेत्र में मुर्गा, अंडा आदि चीजों की डिमांड है तो इससे आसानी से कमाई कर सकते हैं। प्रतिदिन इसकी मांग रहती है। सेहत के लिए फायदेमंद है। यही सब देखते हुए सरकार मुर्गी पालन के लिए 50% सब्सिडी दे रही है, तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कितनी मुर्गी पालने पर कितना खर्चा आएगा, कितनी जमीन चाहिए होगी, सरकार से कितने पैसे मिलेंगे, कितना खर्चा करना पड़ेगा यह सब कुछ।
समेकित मुर्गी विकास योजना
समेकित मुर्गी विकास योजना बिहार राज्य सरकार की योजना है। इस योजना का उद्देश्य से युवाओं को मुर्गी पालन के लिए आर्थिक मदद करना है। जिसमें मुर्गी पालन के लिए लागत का 50% अनुदान के रूप में दिया जाता है। यानी कि सीधा-सीधा आधा खर्च सरकार उठा रही है। आधा ही आवेदक को करना पड़ता है। राज्य सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत समेकित मुर्गी विकास योजना शुरू की है।
जिसमें लेयर और ब्रायलर मुर्गी का पालन कर सकते हैं। अपना खुद का मुर्गी फार्म खोल सकते हैं। इसमें अलग-अलग वर्ग के अनुसार अनुदान का प्रतिशत अलग है। किसी को कम तो किसी को ज्यादा अनुदान मिल रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के आवेदक को 40 से 50% सब्सिडी मिलेगी। जबकि सामान्य वर्ग के आवेदकों को 30% तक सब्सिडी दी जाती है।

मुर्गी पालन के लिए खर्चा
मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो खर्च के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिसमें अगर 3000 ब्रायलर मुर्गी फार्म खोलेंगे तो लगभग 10 लाख का खर्च बैठता है। जिस पर सरकार से सब्सिडी मिलेगी तो आधा खर्चा ही करना पड़ेगा, बैंक लोन का लाभ भी ले सकते हैं। वही 5000 मुर्गियों के लिए 48 लाख से अधिक का खर्च बैठता है, 10000 मुर्गी फार्म खोलने पर करोड़ों रुपए खर्च आता हैं। लेकिन इस व्यवसाय में आमदनी अच्छी है बस मुर्गी की देखभाल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
कितनी चाहिए होगी जमीन
मुर्गी पालन करने के लिए जमीन होनी चाहिए तथा मुर्गी की सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। जिसमें 10000 मुर्गियों के लिए 100 डिसमिल जगह की जरूरत होती है, 5000 के लिए 50 डिसमिल, इसमें जमीन चाहिए होती है। जमीन अगर अपनी है तो बढ़िया है नहीं तो लीज पर भी ले सकते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो किराए पर जमीन लेकर मुर्गी पालन करते हैं। लेकिन जिनके पास जमीन है उन्हें इससे मुनाफा अधिक होता है। मुर्गियों की सुरक्षा के लिए किनारो पर तारबंदी कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
मुर्गी पालन के लिए सब्सिडी लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेज तैयार करने होंगे। जिसमें आपको बता दे की पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, जमीन से जुड़े कागज, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि।
आवेदन कैसे करेंगे
बिहार के युवा अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए मुर्गी फार्म खोलना चाहते हैं तो समेकित मुर्गी विकास योजना का फायदा उठा सकते हैं। आवेदन करने के लिए पशु एवं उच्च संसाधन विभाग के https://poultry2026.dreamline.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 25 जून तक समय है ऑनलाइन आवेदन करने का, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा। इसलिए इच्छुक ही आवेदकों को समय पर आवेदन करना चाहिए।