Google Maps Trick: Google Maps आज हर किसी की जरूरत बन गया है. चाहे नई जगह ढूंढनी हो या रास्ता समझना हो, यह ऐप नेविगेशन के लिए सबसे भरोसेमंद टूल बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप का इस्तेमाल चालान से बचने के लिए भी किया जा सकता है?
जी हां गूगल मैप में एक खास फीचर “Speedometer” मौजूद है, जो आपके वाहन की गति को ट्रैक करता है और समय रहते स्पीड लिमिट की चेतावनी देकर चालान कटने से बचाता है.
क्या है Google Maps का Speedometer फीचर?
Speedometer एक ऐसा टूल है जो GPS की मदद से आपकी गाड़ी की रफ्तार को लगातार ट्रैक करता है और मैप स्क्रीन पर लाइव स्पीड दिखाता है. अगर आप किसी ऐसे इलाके में ओवरस्पीडिंग कर रहे हैं जहां ट्रैफिक नियम सख्त हैं, तो यह फीचर आपको स्पीड कम करने की चेतावनी देता है. यह खासतौर पर उन जगहों पर उपयोगी है जहां ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के लिए कैमरा निगरानी का उपयोग करती है या जहां स्पीड लिमिट बार-बार बदलती रहती है.
कैसे करता है चालान से बचाव?
जब आप स्पीड लिमिट से ऊपर गाड़ी चला रहे होते हैं, तो अक्सर आपको पता भी नहीं चलता कि आप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में Google Maps का Speedometer फीचर आपकी गाड़ी की स्पीड को लगातार ट्रैक करता है. जैसे ही आप लिमिट पार करते हैं, स्क्रीन पर वॉर्निंग दिखाई देती है. इससे आप समय रहते स्पीड कम कर लेते हैं और ओवरस्पीडिंग के कारण लगने वाले चालान से बच जाते हैं. यह फीचर खासतौर पर हाईवे, एक्सप्रेसवे, शहरी रूट्स और ट्रैफिक सेंसिटिव जोन में बेहद फायदेमंद साबित होता है.
कैसे करें Speedometer को ऑन?
Google Maps में Speedometer फीचर को ऑन करना बेहद आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Google Maps ऐप खोलें.
- ऊपर दाईं ओर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
- Settings (सेटिंग्स) में जाएं.
- वहां से Navigation Settings का विकल्प चुनें.
- नीचे स्क्रॉल करते हुए Speedometer का ऑप्शन ढूंढें.
- अब इस ऑप्शन को टॉगल कर ON कर दें.
बस! अब आपकी गाड़ी की स्पीड हर समय गूगल मैप पर दिखेगी और जरूरत पड़ने पर आपको चेतावनी भी मिलेगी.
किन यूजर्स के लिए है ये फीचर?
यह फीचर सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन कुछ डिवाइसेज़ में यह पहले से डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं होता. पुराने वर्जन के ऐप्स में यह दिखाई नहीं दे सकता. इसलिए Google Maps को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना जरूरी है.
स्पीड कंट्रोल के साथ-साथ और क्या फायदे हैं?
- सड़क सुरक्षा में सुधार: यह फीचर यूजर्स को तेज़ रफ्तार से बचने के लिए जागरूक करता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना घटती है.
- ईंधन की बचत: जब आप गाड़ी को स्पीड लिमिट में चलाते हैं, तो फ्यूल की खपत भी कम होती है.
- नेविगेशन के साथ स्पीड की निगरानी: एक ही स्क्रीन पर दिशा और गति—दोनों की निगरानी आसान हो जाती है.
क्या यह पूरी तरह चालान से बचा लेगा?
- यह समझना जरूरी है कि Google Maps का Speedometer फीचर सिर्फ चेतावनी देने का माध्यम है.
- ट्रैफिक कैमरा, पुलिस चेकिंग और अन्य तकनीकी तरीकों से चालान अब भी कट सकता है अगर आप चेतावनी के बाद भी नियम तोड़ते हैं.
- अंतिम जिम्मेदारी वाहन चालक की ही है.