RCB gets a big blow before IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीतने का सपना देख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खिताबी जंग में आरसीबी को प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। लेकिन फाइनल मैच से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खेमे में खलबली मच गई है। जहां उनकी टीम के एक स्टार मैच विनर खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बन गया है।
फाइनल से पहले RCB को लग सकता है करारा झटका
जी हां… अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले खिताबी जंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) बुलंद हौंसलों के साथ उतरने का इंतजार ही कर रही थी कि टीम के एक बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी के बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टार विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट हैं। ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट फाइनल मैच से पहले अपनी टीम को झटका दे सकते हैं।
फिल साल्ट फाइनल मैच से हो सकते हैं बाहर
आरसीबी (RCB) के लिए इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में दिख रहे इंग्लिश स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट फाइनल मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन से दूर रहे। रिपोर्ट्स की माने तो फिल साल्ट पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वो इस मौके पर अपने घर जा सकते हैं। वैसे अभी तक इस बारे में कोई पुष्टी तो नहीं की गई है। लेकिन जिस तरह की स्थिति फिल साल्ट के सामने आ गई है। संभावना जतायी जा रही है कि वो इस बड़े मौके पर अपने घर जा सकता है। अगर फिल साल्ट यहां टीम से बाहर हुए तो ये आरसीबी की उम्मीदों को करारा झटका होगा।
अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से हो सकते हैं दूर- रिपोर्ट्स
आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में सोमवार को उपस्थित ना रहने की वजह से अब उनके फाइनल मैच को मिस करने की बातें कही जा रही है। अब ये देखना होगा कि फिल साल्ट किस वजह से प्रैक्टिस सेशन से दूर रहे थे। इस सीजन फिल साल्ट कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 मैच में तूफानी अर्धशतक लगाया था। तो वहीं इस सीजन अब तक उन्होंने 12 मैचों में 177 के करीब की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं। ऐसे में वो इस अहम मैच में नहीं रहे तो आरसीबी के लिए बुरी खबर होगी।
🚨PHIL SALT MIGHT MISS FINAL🚨
– Phil Salt was not present in RCB's last practice session of #IPL2025 [ESPNCricinfo] pic.twitter.com/DN0xYdnkxt
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) June 2, 2025