Gold Price Today : जनवरी 2025 की शुरुआत से ही सोना रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहा है। आए दिन सोना नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है लेकिन अब सोने के दाम उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। परंतु 22 अप्रैल को सोने ने एक लंबी छलांग लगाते हुए एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बना दिया था। इसके बाद से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन कल से एक बार फिर सोना डबल इंजन ट्रेन की तरह दौड़ने लगा है। (4 june gold price )
सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है, लेकिन इस साल सोने व चांदी की कीमतों में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई है। इसने आम लोगों को चौंका दिया है साल 2025 के पहले 6 में में ही सोना लगभग 30% का रिटर्न दे चुका है। अगर पिछले 1 दशक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सोने ने इतना रिटर्न (Gold Rate News) नहीं दिया। 22 अप्रैल को सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम की हाई स्तर पर पहुंचा था।
परंतु इसके बाद सोने में गिरावट देखने को मिल रही थी। कल से 2022 अप्रैल के बाद गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन कल से एक बार फिर सोना महंगा हो गया। इन दिनों में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले इसके लेटेस्ट प्राइस (Latest Gold Price) पर जरूर नजर डालें।
सराफा बाजार में आज सोने व चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। 24 कैरेट सोना आज 282 रुपए महंगा होकर 96962 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो आज 2178 रुपए का उछाल देखने को मिला है।
प्रति किलोग्राम के हिसाब से चांदी की कीमत (silver rate) 9939 रुपए पर ट्रेड कर रही है लेकिन अगर सोने में जीएसटी को जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमतें 1 लाख के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं वहीं चांदी 1 लाख से ऊपर कारोबार कर रही है।
3 प्रतिशत GST के साथ आज सोना 99870 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 102937 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास, अभी यह रेट दोपहर वाला है।
आज 23 कैरेट सोना 281 रुपए महंगा होकर 96574 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव (gold rate today) से कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड 258 रुपए चढ़कर 88817 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला है। जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 212 रुपए महंगी होकर 72722 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। अगर बात करें 14 कैरेट गोल्ड की कीमतों की तो इसमें 165 रुपए की तेजी के बाद ही है 56923 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
2138 रुपये घट गए सोने के दाम
वही सराफा बाजार में सोने के ऑल टाइम हाई (gold price today) पर नजर डालें तो यह 2138 रुपए सस्ता हुआ है। इस साल में सोने ने लगभग 34% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह है कि जनवरी महीने में 75 से 76000 प्रति तोला मिलने वाला सोना अब तक 26544 महंगा हुआ है।
वही इस मामले में चांदी भी पीछे नहीं रही है चांदी की कीमतों में 13922 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है 31 दिसंबर 2024 को सोना क्षेत्र हजार 45 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से कारोबार कर रहा था और चांदी 85680 रुपए प्रति किलोग्राम से बिक रही थी।
बता दें कि सोने व चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में लिए रिकॉर्ड तेजी के पीछे कई महत्वपूर्ण कारक हैं। पिछले काफी दिनों से अमेरिका चीन के बीच चल रही ट्रेड बोर्ड के कारण भी सोने व चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है।