इंडिया में पिछले कुछ दिनों से एसयूवी की बिक्री में बढ़ती जा रही है, कम्फर्ट, सेफ्टी और फीचर्स के चलते अब ज्यादातर लोग एसयूवी खरदीना पसंद कर रहे है एसयूवी की डिमांड इतनी कि देश में बिकने वाली कुल कारों में 50 फीसदी गाड़ियां एसयूवी है। देश में कई कार कंपनियों अपनी एसयूवी मॉडल्स बेच रही है लेकिन इसमें कुछ मॉडल्स ऐसे है जिनकी हर महीने जबरदस्त बिक्री कर रही है यहाँ हम आपको 5 कारों के बारे में बता रहे है, तो आइए जान लेते है।
Tata Punch
टाटा मोटर्स की Punch एसयूवी मार्च में देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। यह एसयूवी मार्च 2024 में 17,547 यूनिट्स बिकी है। पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये है और टाटा पंच में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 88 Bph और 115 नम का टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Creta
दूसरे नंबर पर सबसे पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का आता है जिसकी पिछले महीने 16,458 यूनिट्स कि बिक्री हुई है। क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह बिक्री के मामले में टाटा नेक्सॉन को पीछे छोड़ देती है हुंडई क्रेटा कि कीमत 11 लाख रूपये है।
Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसकी सेल्स मार्च 2024 में बढ़कर 15,151 यूनिट्स हो गई। वही कंपनी स्कॉर्पियो रेंज में दो कारों की बिक्री कर रही हैं। इनमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन शामिल है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी मार्केट में धूम मचा रही है। यह मिड साइज एसयूवी हाइब्रिड इंजन में आती है और अपने बेहतरीन माइलेज के चलते खूब बिक रही है। ग्रैंड विटारा पिछले महीने 11,232 यूनिट्स बिकी हुई है। इसकी कीमत 10.80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
Mahindra Bolero
महिंद्रा की सस्ती 7 सीटर एसयूवी बोलेरो भी इस लिस्ट में शामिल है, बोलेरो पिछले महीने कुल 10,347 यूनिट्स की बिक्री कर रही है महिंद्रा बोलेरो पिछले 20 सालों से मजबूत पकड़ बनाए हुए है बोलेरो की कीमत 9.90 लाख रुपये है।