PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में भारत में पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. लेकिन इसके पेपर फॉर्मेट को फटना, गलना या जल्दी खराब होना एक आम समस्या है. ऐसे में UIDAI ने अब लोगों को एक मजबूत और टिकाऊ विकल्प दिया है – PVC Aadhaar कार्ड, जो दिखने में बिल्कुल ATM या क्रेडिट कार्ड जैसा होता है और लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.
क्या है PVC Aadhaar कार्ड?
PVC Aadhaar कार्ड एक प्लास्टिक बेस्ड Aadhaar कार्ड होता है जिसे आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. यह कार्ड न तो आसानी से फटता है और न ही गलता है. इसमें सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट और गिलोच पैटर्न जैसी विशेषताएं होती हैं.
सिर्फ 50 रुपये में मिलती है यह सुविधा
PVC Aadhaar कार्ड मंगवाने के लिए आपको केवल 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होता है. इस राशि में GST और डाक खर्च भी शामिल है. यह सुविधा किसी भी आधार कार्ड होल्डर के लिए उपलब्ध है – चाहे उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो या नहीं.
कैसे करें PVC Aadhaar कार्ड ऑर्डर?
PVC Aadhaar कार्ड के लिए आप अपने फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. पूरा ऑर्डर प्रोसेस कुछ आसान स्टेप्स में पूरा हो जाता है:
स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: My Aadhaar सेक्शन में जाएं
यहां से “Order Aadhaar PVC Card” विकल्प को चुनें.
स्टेप 3: डिटेल्स भरें
अपना 12 अंकों का Aadhaar Number या Enrolment ID दर्ज करें. फिर स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें.
स्टेप 4: OTP जनरेट करें
Send OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो “My mobile number is not registered” बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
स्टेप 5: OTP दर्ज करें और प्रिव्यू देखें
OTP दर्ज करने के बाद आप अपने PVC Aadhaar कार्ड का प्रिव्यू देख सकते हैं (केवल रजिस्टर्ड नंबर पर). फिर पेमेंट करें और ऑर्डर कन्फर्म करें.
क्यों चुने PVC Aadhaar कार्ड?
- ATM जैसा मजबूत और टिकाऊ कार्ड
- जल, धूल और फटने से सुरक्षा
- आधिकारिक UIDAI द्वारा जारी
- कम कीमत में प्रीमियम क्वालिटी कार्ड
क्या बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी ऑर्डर कर सकते हैं?
हां, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है. तब भी आप PVC Aadhaar कार्ड मंगा सकते हैं. इसके लिए “My mobile number is not registered” पर क्लिक करना होगा और प्रोसेस आगे बढ़ेगा.