IPL का 18 सीजन आरसीबी की जीत के साथ समाप्त हो चुका है। 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL पंजाब बनाम आरसीबी के बीच इस मुकाबले में बेंगलुरु ने बाजी मारते हुए जीत का परचम लहराया। क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ आरसीबी टीम के खेमे में भी जीत की लहर देखने को मिली। IPL सीजन के समाप्त होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 की अपनी बेस्ट-11 को चुना है।
आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL 2025 की बेस्ट 11
आईपीएल के 18 सीजन के समाप्त होने के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी अपनी बेस्ट-11 चुनने का काम शुरू कर दिया है। जिसमें स्टार कमेंटेटर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रह चुके आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पसंद की बेस्ट 11 सामने रखी। आकाश ने आईपीएल के उन खिलाड़ियों का चुनाव किया जिसमें गुजरात की कप्तानी करने वाले और बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले गिल का नाम नहीं है।
आकाश की ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर
आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 में विराट कोहली और गुजरात के युवा बल्लेबाज साइन सुदर्शन को बतौर ओपनर चुना है। साईं आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप होल्डर हैंऔर उसके बाद नंबर तीन के लिए उन्होंने गुजरात के ही जोश बटलर का चयन किया है। इसके साथ ही उन्हें विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दीदी है।
इन खिलाड़ियों को भी दिया मौका
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में पंजाब के कप्तान अय्यर के साथ मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। जबकि छठवें नंबर पर चेन्नई के डेवल्ड ब्रेविस को शामिल किया है। हालांकि साथ में नंबर पर उन्होंने आरसीबी की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले कुणाल पांड्या को रखा है बात अगर उनके गेंदबाजी खेमे की करें तो उन्होंने आईपीएल की बेस्ट गेंदबाजों की टीम को शामिल किया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह चेन्नई के नूर अहमद और को स्पिन गेंदबाज के रूप में रखा है। तो वही गुजरात के प्रसिद्ध कृष्ण के साथ आरसीबी के जोश हेजलवुड को भी टीम में मौका दिया है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई आईपीएल की बेस्ट 11
साई सुदर्शन, विराट कोहली, जोस बटलर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जोश हेजलवुड