Team India के इंग्लैंड दौरे से पहले जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। वही मानों Team India में जैसे संन्यास का दौर चल पड़ा है। एक के बाद एक खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर रहे हैं तो वही इस बीच Team India 36 साल के भारतीय लेग स्पिनर ने भी टीम इंडिया के सभी प्रारूपण से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी है। कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Team India पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा जहां उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, ” दो दशक से ज्यादा समय तक मैदान पर रहने के बाद अब समय आ गया है कि मैं खूबसूरत खेल को अलविदा कह दूं। भारत के लिए खेलने से लेकर T20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक इस बेहतरीन सफर में हर पल किसी वरदान जैसा रहा है। यह यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।”
आईपीएल फ्रेंचाइजी को स्पेशल धन्यवाद
पीयूष चावला यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि “आईपीएल की उन फ्रेंचाइजी को दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया पंजाब किंग्स, केकेआर, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल मेरे करियर का एक खास अध्याय रहा है। मैं अपने कोच केके गौतम और स्वर्गीय पंकज का दिल से आभारी हूं। जिन्होंने मुझे क्रिकेटर के रूप में निखार मेरे दिवंगत पिता के बिना यह खास सफर पूरा नहीं हो पाता । “
बीसीसीआई को भी दिया धन्यवाद
पीयूष चावला ने बीसीसीआई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को भी धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि, “मुझे क्रिकेटर के रूप में खुद को विकसित करने के कई मौके दिए हैं। आज आप मेरे लिए बहुत भावनात्मक दिन है क्योंकि मैं आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास तक घोषणा करता हूं और मैं अपने एक नए सफर को शुरू करने के लिए बेहद उत्सुक हूं।:”
साल 6 में किया था डेब्यू
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2006 में डेब्यू करने वाले पीयूष चावला अपनी खराब फार्म की वजह से टीम में कई बार अंदर बाहर होते रहे हैं। उन्हें ज्यादा खेलने के मौके तो नहीं मिल पाए। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट और 25 वनडे खेलते हुए 32 विकेट लिए हैं जबकि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 4 विकेट दर्ज हैं।