टोयोटा ने हाल में अपनी लाइन आप का विस्तार करते हुए फोर्टनेर लीडर एडिशन को भारत में पेश किया है।fortuner SUV का ये नया वेरिएंट डीजल मॉडल्स पर बेस्ड है।इस नए एडिशन को एक खास माइलस्टोन अचीव होने के मोके पर पेश किया गया है।भारत में साल 2009 में fortuner SUvs के पेश होने के बाद से अब तक 250,000 से ज्यादा मॉडल्स की बिक्री हो चुकी है।इस लीडर एडिशन में एस्थेटिक और फंक्शनल अपग्रेड्स दिए गए है।
टोयोटा फोर्टनेर लीडर एडिशन केवल एक और एडिशनल जैसा नहीं है।इसमें कई यूनिक फीचर्स और अपडेट्स मौजूद है।बायर्स मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के बिच में सेलेक्ट कर सकते है।इसमें कई प्रेक्टिकल इन्हासमेंट्स जैसे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स और एक वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।
कार की अपील को भी एन्हांस किया गया है।इसमें तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ न्यू ब्लेक अलॉय व्हील्स दिए गए है।ये ऑप्शन सुपर वहाइट,प्लेटिनम पर्ल व्हाइट और सिल्वर मेटेलिक है। इस SUV में नए फ्रंट और रियर बंपर स्पाइलर्स दिए गए है।टोयोटा ने फॉर्चूनर लीडर एडिशन के लिए आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है।अनुमान लगाया है यह रेंज यानि 35.93 लाख रूपये से 38.21 लाख रूपये से थोड़ी ज्यादा महंगी होगी।फोर्टनेर लीडर एडिशन में 204hp की पावर जनरेट करने वाला 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ 500nm का टॉर्क और मेन्युअल गियरबॉक्स के साथ 420nm का टॉर्क जनरेट करता है।