Gold Price Updates :सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ उछाल के बाद सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज 11 जून को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। अगरग आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी आपके पास सस्ते में सोना (Gold Rate Updates ) खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं आज सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत क्या चल रही है।
शादी-ब्याह के इस सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट से अब सोने की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। आज 11 जून को लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सोना (Gold latest rate) खरीददारो को राहत मिली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं लगातार तीसरे दिन की गिरावट के बाद गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
दिल्ली-मुंबई में सोने के भाव
अब इस समय में देश के कई बड़े शहरों में सोने के भाव (Sone ke Bhav)95,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार चल रहे हैं। जैसे कि इस समय मे दिल्ली, मुबंई (Delhi Gold Price)में 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम में 450 रूपये की गिरावट आई है।
जिसके बाद यह सस्ता होकर 97,730 रूपये हुआ है। वहीं, इसके साथ ही 22 कैरेट 10 ग्राम सोना भी करीब 89,400 से 89,600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पटना, लखनऊ, जयपुर जैसे शहरों में सोने के भाव इसके आस-पास चल रहे हैं।
इन शहरों में इतने चल रहे सोने के दाम
शहर के नाम 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली में सोने के भाव 89,600 रुपये 97,730 रुपये
चेन्नई में सोने के भाव 89,450 रुपये 97,580 रुपये
मुंबई में सोने के भाव 89,450 रुपये 97,580 रुपये
कोलकाता में सोने के भाव 89,450 रुपये 97,580 रुपये
जयपुर में सोने के भाव 89,600 रुपये 97,730 रुपये
नोएडा में सोने के भाव 89,600 रुपये 97,730 रुपये
गाजियाबाद में सोने के भाव 89,600 रुपये 97,730 रुपये
लखनऊ में सोने के भाव 89,600 रुपये 97,730 रुपये
बंगलुरु में सोने के भाव 89,450 रुपये 97,580 रुपये
पटना में सोने के भाव 89,450 रुपये 97,580रुपये
नोट : सोने के भाव प्रति दस ग्राम में हैं।
चांदी के लेटेस्ट रेट
जहां एक ओर सोने की कीमतों (Sone ke Rate) में गिरावट आई है, वहीं, दूसरी ओर अचानक चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब चांदी का रेट 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
आज 10 जून का चांदी की कीमत में 2000 रुपये तक की तेजी आई है। जैसे ही एक ओर गोल्ड के दाम गिरे हैं, वैसे ही दूसरी ओर चांदी के दामों (Silver Latest rate) में बढोतरी देखने को मिली है । ( 11 june gold price )
कैसे तय होते हैं सोने के भाव
सोने की कीमतें (Gold Price) हर रोज अपडेट होती है और कई कारणों के चलते सोने की कीमतें तय की जाती है। सोने की कीमतें (Sone ke Bhav)राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कारण प्रभावित होती है और इस वजह से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। इसके साथ ही मार्केट में रुपये की कीमत और सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स भी सोने की कीमतों को प्रभावित करते है ।