Power Cut In Village: गौतमबुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र स्थित मकनपुर खादर गांव के लोग 43 दिनों से बिजली के बिना गर्मी में परेशान हैं. गांव में 2 मई को आई आंधी में ट्रांसफार्मर गिर गया था. लेकिन अब तक उसे बदला नहीं गया है. इस दौरान UPPCL के अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे, पर कार्रवाई नहीं की.
आंधी में गिरा ट्रांसफार्मर
गांव के मुख्य ट्रांसफार्मर के गिरने के बाद से पूरे गांव में अंधेरा पसरा है. तेज गर्मी, उमस, और पंखा-कूलर के बिना दिन-रात काटना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया है. गांववाले बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा.
प्रधान बोले – सांसद की फटकार का भी नहीं हुआ असर
गांव के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने सांसद डॉ. महेश शर्मा को समस्या से अवगत कराया. सांसद ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई, लेकिन ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया. प्रधान का आरोप है कि सुविधा शुल्क की मांग के कारण काम अटका है.
पहले ट्रांसफार्मर बदला गया पैसा लेकर
प्रधान ने बताया कि गांव के एक और ट्रांसफार्मर जो आंधी में फुंक गया था, उसे 4400 रुपये ग्रामीणों से वसूलकर बदला गया. लेकिन अब दूसरा ट्रांसफार्मर बदलने में बिजली विभाग रुचि नहीं दिखा रहा और सिर्फ बहाने बनाए जा रहे हैं.
चेयरमैन के निर्देश भी बेअसर
हाल ही में पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने या बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत मौके पर जाकर समाधान करें. लेकिन मकनपुर खादर गांव की स्थिति बताती है कि ये निर्देश जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो रहे.
SDO का जवाब
दनकौर SDO विनय कुमार ने बताया कि नोएडा स्थित स्टोर में फिलहाल ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नए ट्रांसफार्मर आने में अभी 3 दिन और लग सकते हैं. इस बीच ग्रामीणों को और अधिक गर्मी और अंधेरे में दिन बिताने पड़ सकते हैं.
जनता परेशान, प्रशासन खामोश
गांव के लोग इस भीषण गर्मी में बिजली की बुनियादी सुविधा से वंचित हैं. स्कूल-going बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बिना पंखे और लाइट के दिन-रात गुजारने पड़ रहे हैं. प्रशासन से लेकर बिजली विभाग तक किसी की भी संवेदनशीलता नजर नहीं आ रही.
गांववालों की मांग
गांव के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो सके. यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती, तो विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी जा रही है.