RBI – आरबीआई (Reserve Bank Of India) का फैसला अब असर दिखाने लगा है. दरअसल आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है… जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है तो चलिए आइए जान लेते है इस खबर में-
आरबीआई (Reserve Bank Of India) का फैसला अब असर दिखाने लगा है. आम लोगों की सुविधा के लिए, देश के 73 प्रतिशत एटीएम के एक कैसेट से 100 और 200 रुपये के नोट निकलने शुरू हो गए हैं. RBI ने आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए एटीएम (ATM) से 100 और 200 रुपये नोटों की संख्या को बढ़ाने के लिए 30 सितंबर 2025 की गाइडलाइन (Guideline) दी थी, जिसमें कहा गया था कि इससे पहले देश के 75 प्रतिशत ATM से 100 और 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए.
देश में 215,000 एटीएम में से 73,000 का संचालन करने वाली भारत की सबसे बड़ी नकदी प्रबंधन कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के अनुसार, यह दिसंबर 2024 में 65 प्रतिशत से बढ़ोतरी को दर्शाता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) के नकदी प्रबंधन के अध्यक्ष अनुश राघवन ने कहा कि उपभोक्ता व्यय का 60 प्रतिशत हिस्सा अभी भी नकदी में निहित है, ऐसे में गांव और कस्बों में खासतौर पर 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता से दिन-प्रतिदिन की लेन-देन संबंधी जरूरतें सीधे तौर पर पूरी हो रही हैं.
RBI ने ATM कैश डिस्पेंस के टार्गेट सेट किए-
अप्रैल 2025 में, RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर, 2025 तक उनके 75 प्रतिशत ATM में कम से कम एक कैसेट में 100 या 200 रुपये के नोट उपलब्ध होने चाहिए। इसका लक्ष्य रोज़मर्रा के लेनदेन के लिए छोटे नोटों तक आम जनता की पहुंच बढ़ाना है। 31 मार्च, 2026 तक, यह आवश्यकता और कड़ी हो जाएगी, जब 90 प्रतिशत ATM को इस मानक का पालन करना होगा।
RBI ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाई-
आरबीआई ने 1 मई, 2025 से एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है, जिससे नकद निकासी महंगी हो जाएगी. यह उन ग्राहकों को ज़्यादा प्रभावित करेगा जो हर महीने मुफ्त लेनदेन की सीमा पार कर चुके हैं. इंटरचेंज फीस (interchange fees) वह शुल्क है जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम लेनदेन के लिए चुकाता है, और यह शुल्क आमतौर पर ग्राहक से ही लिया जाता है.
जैसे, अगर HDFC बैंक का यूजर तीन फ्री मंथली ट्रांजैक्शंस (free monthly transaction) के बाद SBI के ATM से कैश निकालता है, तो HDFC एक्स्ट्रा विड्रॉल के लिए फीस चार्ज कर सकता है.