Monsoon Update 2025 : मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ चुके मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। IMD ने बताया है कि अब मानसून इन राज्यों में दस्तक देने वाला है और यहां पर तेज आंधी तूफान के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। आईये जानते हैं –
उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को अब राहत मिलने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ ही घंटों में मुंबई में मसूलाधार बारिश होने की संभावना है, जबकि दिल्ली एनसीआर में भी मौसम ने करवट ली है और बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग (Today Weather update) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस वजह से देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। आज यानी 17 जून 2025 को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश होने की आशंका है, जबकि अन्य क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। अब पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) जैसे मौसमी सिस्टम मानसनू को गति दे रहे हैं।
इस वजह से तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून –
मौसम विभाग (Weather Update) ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों व दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इन दो मौसमी प्रणालियों के प्रभाव के कारण, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, ओडिशा, बिहार (Bihar Mausam) और झारखंड में गरज-चमक, बिजली चमकने और तेज आंधी तूफान के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम –
दिल्ली एनसीआर के मौसम (Delhi NCR Weather) की बात करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम) में आज गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
मौसम विभाग (Rain Alert) ने 18 जून तक 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने का अनमान जताया है इसके लिए लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है और न्यूनतम 28 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल –
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) के लखनऊ, वाराणसी, और अन्य पूर्वी व पश्चिमी जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान (UP Tempreature) 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। हालांकि, तेज हवाओं के साथ झमाम बारिश होने से गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।
राजस्थान में इस दिन होगी बारिश –
IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) के जयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, और बीकानेर जैसे क्षेत्रों में भयंकर गर्मी और हीटवेव का प्रकोप जारी रहेगा, जहां तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, कुछ उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है इसेस तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
पंजाब, हरियाणा में कब करवट लेगा मौसम –
पंजाब और हरियाणा (Punjab Haryana Weather) में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बौछारें गिर सकती हैं और बर्फबारी भी संभव है।
बिहार और झारखंड में आंधी बारिश का अलर्ट –
बिहार और झारखंड में मौसम विभाग (Bihar Rain Alert) ने बहुत अधिक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, विशेष रूप से गंगा के मैदानी इलाकों में अति भारी से भारी बारिश होने की उम्मीद है। IMD ने गंभीर तूफान और बिजली गिरने के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है, लेकिन उमस और जलभराव से जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है।
इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान और भारी बरसात की चेतावनी है। सौराष्ट्र और कच्छ के साथ-साथ इन क्षेत्रों में अत्यधिक बरसात की आशंका है। कोलकाता में उमस भरी गर्मी के बीच बारिश से राहत मिलेगी।
गुजरात के भावनगर, अमरेली, और अहमदाबाद जैसे क्षेत्रों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। अरब सागर में 4 मीटर ऊंची लहरों की आशंका के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इंदौर, भोपाल, और अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक और हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।