Gold Price : सोने और चांदी की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। लगातार गिर रही सोने की कीमतों की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे थे, उनके लिए ये खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। आइए जानते हैं सोने की कीमत।
। सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो चांदी के भाव स्थिर रहे हैं। सोने की घटती कीमतों की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे थे उनके लिए ये खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। खबर में जानिये सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) से जुड़ी पूरी जानकारी।
शादी के सीजन में इस रेट मिल रहा है गोल्ड-
शादी के सीजन के बाद भी सोने-चांदी के गहनों (Gold-Silver Price) की मांग बरकरार रह रही है। ऐसे में अगर आप भी गहनों को बनवाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार यहां का रेट जरूर चेक कर लें। सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने (22 carat gold rate) की कीमत 93,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 98,490 रुपये है। वहीं, प्रति किलो चांदी 1,20,000 रुपये के भाव से बेची जा रही है।
सोने के ये हैं भाव-
ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, सोने कि कीमतों (Sone ki kemat) में गिरावट व चांदी की कीमत में स्थिरता देखी जा रही है। आज चांदी 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिल रही है। वहीं कल मंगलवार को चांदी 1,20,000 रुपये प्रति किलो के भाव (Silver price today) से बेची गई थी। यानी इसके कीमतों में कोई बदलाव नहीं है।
सस्ता की कीमतों में आई गिरावट-
रांची में 22 व 24 कैरेट सोने के कीमतों में गिरावट (Gold price Fall) दर्ज कि गई है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 94,850 रुपये था, जबकि आज इसकी कीमत 93,800 रुपये है। यानी इसके भाव में 1050 रूपये कि गिरावट है। मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 99,590 रुपये के भाव (Gold price today) से खरीदा गया था, जबकि आज इसकी कीमत 98,490 रुपये है। यानी इसके भाव में 1,100 रूपये की कमी आई है।
सोने की खरीदी करते समय रखें इन बातों का ध्यान-
सोने के गहनों की खरीदी करते समय क्वालिटी (Gold quality) को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी होती है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क (Gold hallmark) का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझकर ही आप सोना खरीदें। (19 june gold price )
