इंग्लैंड (IND vs ENG) और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 48 घंटे के बाद हेंडिग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर बढ़त बनाने की कोशिश दोनों टीमों की ओर से की जाएगी। हालांकि दोनों ही टीमें इस समय नेट पर जमकर पसीना बहा रही हैं. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की ओर से 2 दिन पहले ही पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
IND vs ENG में इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगहः
अगर बेन स्टोक्स (IND vs ENG) की ओर से जारी की गई टीम को देखा जाए तो इस टीम में जेमी ओवरटन का नाम कहीं नजर नहीं आ रहा है। वहीं आईपीएल में आरसीबी की ओर से तहलका मचाने वाले जैकब बेथेल को भी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। फास्ट गेंदबाजी की अगुवाई क्रिस वोक्स करेंगे तो वहीं स्पिन आक्रमण शोएब बशीर के हाथों में रहेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जेमी स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि उनको विकेटकीपिंग के साथ ही बल्ले से भी रनों की बारिश करनी होगी। ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए जैक क्रॉली और बेन डकेत नजर आएंगे। वहीं नंबर 3 पर ओली पोप तो 4 नंबर पर जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स के कंधों पर रहेगी। गेंदबाजी में जोश टंग और ब्राइडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप , जो रूट , हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्से , जोश टंग , शोएब बशीर