Chandigarh Monsoon Update: भीषण गर्मी के दौर के बाद चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी है. बीते दो दिनों में सुबह और मंगलवार रात करीब 12 बजे हुई हल्की बारिश ने 10 दिनों से लगातार पड़ रही चिलचिलाती गर्मी को कम किया.
तापमान में दर्ज हुई 6 डिग्री की गिरावट
मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान गिरकर 30-31 डिग्री पर आ गया. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर यह 30 डिग्री तो सेक्टर-39 स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर 31 डिग्री दर्ज किया गया. एक दिन पहले की तुलना में तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई. वहीं न्यूनतम तापमान भी 2 डिग्री घटकर 25.1 डिग्री रह गया.
बारिश ने दिन को बनाया सुहावना
जून की चिलचिलाती गर्मी के बाद सुबह-सुबह की बारिश ने दिन को खुशनुमा और राहत भरा बना दिया है. लेकिन रात का तापमान अभी भी सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है. सोमवार रात 32.6 डिग्री तक पहुंचे तापमान के मुकाबले अब थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन 25 डिग्री के आसपास की रातें अब भी नींद में खलल डाल रही हैं.
20 जून के बाद बारिश तेज होने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जून के बाद चंडीगढ़ और उत्तर भारत में अच्छी बारिश की उम्मीद है. मानसून की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है.
मानसून ने पकड़ी रफ्तार
मंगलवार को मानसून पूरी तरह सक्रिय हुआ. बीते 20 दिनों से महाराष्ट्र में अटका मानसून अब तेजी से गुजरात और मध्यप्रदेश के आधे हिस्से तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही बंगाल को कवर करने के बाद मानसून बिहार के आधे हिस्से में पहुंच गया है.
चंडीगढ़ में मानसून की एंट्री 21 जून तक संभव
सैटेलाइट तस्वीरों और बंगाल की खाड़ी की हवाओं का विश्लेषण बताता है कि 21 जून के आसपास मानसून चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में दस्तक देगा. इससे तेज बारिश के साथ मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
मानसून की चाल पर किसानों और नागरिकों की निगाह
उत्तर भारत के किसान और आम लोग इस समय मानसून के आगे बढ़ने की खबरों पर नजर टिकाए बैठे हैं. मानसून का समय पर आना खरीफ फसलों की बुआई और जल संकट से राहत के लिए अहम है. अगर 21 जून तक बारिश तेज हुई, तो इसका सीधा लाभ खेती-किसानी और पेयजल व्यवस्था को मिलेगा.
रातें अभी भी बेचैन कर रही हैं
हालांकि दिन के तापमान में कमी आई है, पर रातों की उमस और तापमान अब भी नागरिकों को बेचैन कर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर मानसून समय पर पूरी तरह सक्रिय हो गया, तो अगले सप्ताह से रातों में भी ठंडक महसूस होने लगेगी.
चंडीगढ़ के नागरिकों को मिली राहत की उम्मीद
अब जब मानसून चंडीगढ़ के नजदीक पहुंच चुका है, तो लोगों को लगातार बारिश और तापमान में और गिरावट की उम्मीद है. विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिन बहुत अहम होंगे और इससे यह तय होगा कि गर्मी का अंत जल्द होगा या नहीं.