Gold Price : सोने के दामों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। जिससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने से निवेशकों को भारी भरकम मुनाफा हुआ है और आम लोगों में सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता बढ़ गई है। आइए जानतें है कि देश के राज्यों में सोने चांदी के भाव क्या चल रहे हैं।
मंहगाई के दौर में सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर आम लोगों में चिंता बनी हुई है। सोने चांदी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
जिससे सोना ग्राहको के लिए 1 ग्राम सोना खरीदना भी मुश्किल हो गया है। इस दौरान आम लोगों के लिए अब सोना खरीदना चुनौती बन गया है। आइए इस खबर के माध्यम से जानतें है कि आज सोने चांदी की कीमत कितनी है।
जानिए 24 कैरेट वाले सोने के दाम
आज यानी 21 जून को सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट वाले सोने का रेट (Gold Rate) 758 रुपये कम होकर 98,503 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पहले 24 कैरेट वाले सोने का रेट 99,261 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
जानिए चांदी की कीमत
आज यानी 21 जून को चांदी की कीमत (Gold Rate) 1,791 रुपये कम होकर 1,05,592 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जोकि पहले चांदी की कीमत 1,07,383 रुपये प्रति किलो थी। वहीं 18 जून को चांदी की कीमत 1,09,550 रुपये प्रति किलो पर बाजार में बेची जा रही थी।
तब चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई थी। वहीं सोने की कीमतों ने बीते दिन यानी 16 जून को 99,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बाजार में लगातार हाई रिकॉर्ड बनाया हुआ था।
देश के बड़े शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत
- दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 1,00,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 92,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- मुंबई में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 92,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 92,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- चेन्नई में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 92,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- भोपाल में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 1,00,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 92,150 प्रति 10 ग्राम है।
इतना मंहगा हुआ सोना
देशभर में इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का दाम (Gold Rate) 76,162 रुपये से 22,341 रुपये बढ़कर 98,503 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 21,366 रुपये बढ़कर 1,07,383 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। ( 21 june gold price )
साल के अंत तक इतना होगा सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। इजराइल और ईरान के बीच भी जंग शुरू हो गई है। इस दौरान बाजारों में गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इस वजह से दिनों दिन सोने की डिमांड (Gold Rate) ज्यादा बढ़ रही है। इस साल ऐसे में सोना 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं इस साल चांदी की कीमत भी 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।