Gorakhpur Vande Bharat Train: रेलवे अब पूर्वांचल और बिहार के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. इस नई ट्रेन से अब 384 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय होगी.
गोरखपुर को मिल रही दूसरी वंदे भारत ट्रेन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नगरी गोरखपुर को यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. पहले से चल रही ट्रेन के बाद यह नया रूट बिहार के पाटलिपुत्र को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जोड़ने का काम करेगा. जिससे दोनों राज्यों के यात्रियों को सीधी, तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
ये स्टेशन आएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस के रास्ते
नई वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच चलेगी और इस दौरान ये प्रमुख स्टेशन पड़ेंगे:
- मुजफ्फरपुर
- मोतिहारी
- बेतिया
- नरकटियागंज
- कप्तानगंज
यह ट्रेन समूचे क्षेत्र को बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी देने के साथ टूरिज्म और कारोबार को भी बढ़ावा देगी.
पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत की टाइमिंग
इस ट्रेन की समय-सारणी इस प्रकार होगी:
- पाटलिपुत्र से गोरखपुर: दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान, रात 10:30 बजे आगमन
- गोरखपुर से पाटलिपुत्र: सुबह 5:40 बजे प्रस्थान, दोपहर 12:45 बजे आगमन
इस ट्रेन के एक ओर से सफर का कुल समय लगभग 7 घंटे होगा, जो इसे सबसे तेज़ और कंफर्टेबल विकल्प बनाता है.
सप्ताह में एक दिन रहेगा रखरखाव
यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. रविवार से शुक्रवार तक यात्री इससे सफर कर सकेंगे. जबकि शनिवार को रखरखाव के लिए ट्रेन का संचालन नहीं होगा.
गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने गुरुवार को गोरखपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे 500 करोड़ रुपये की लागत वाले पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर जंक्शन को देश का अग्रणी यात्री केंद्र बनाने की दिशा में काम हो रहा है.
‘अमृत भारत’ योजना से बदलेंगे 157 स्टेशन
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ‘अमृत भारत’ योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. जिनमें से पूर्वोत्तर रेलवे के 58 स्टेशन शामिल हैं. इस योजना के माध्यम से यात्रियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक सुविधाएं और उच्च स्तरीय सेवा दी जाएगी.
दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म
गोरखपुर जंक्शन पहले ही दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होने का गौरव रखता है. अब इसके पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन यात्री सुविधा के मामले में भी अग्रणी बनने जा रहा है. स्टेशन परिसर, एकीकृत क्रू लॉबी, रनिंग रूम और अन्य सुविधाओं को वर्ल्ड क्लास मानकों पर अपग्रेड किया जा रहा है.
