Gold Rate Today : सोने के दामों में हर दिन तगड़ा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। प्रतिदिन बढ़ रहे सोने के भाव (sone ka bhav) के कारण इस समय ग्राहकों को नए सिरे से सोना खरीदने का प्लान तैयार करना पड़ रहा है। चांदी में भी लगातार उठापटक जारी है। आइये जानते हैं इस समय अलग अलग कैटेगरी वाले सोने के क्या भाव चल रहे हैं।
जून का महीना गोल्ड निवेशकों के लिए अब तक शानदार रहा है। अधिकतर दिनों में सोने के रेट (gold rate update) सातवें आसमान पर चढ़ते ही दिखाई दिए हैं। आज फिर अचानक सोने के भाव बदल गए हैं। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो ज्वैलरी शॉप पर जाने से पहले सोने का कैटेगरी वाइज रेट जरूर चेक कर लें। 18 कैरेट से लेकर 22 और 24 कैरेट (24K gold rate) वाले सोने में तगड़ा बदलाव देखने को मिला है।
एक ही दिन में आया तगड़ा उछाल-
देश के अधिकतर शहरों में आज 22 जून शनिवार को सोने का भाव (gold rate 22 june) अचानक उछल गया है, हालांकि एक दिन पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट आई थी। चांदी के रेट (silver price today) में आज स्थिरता दिखाई देने के बावजूद रेट हाई लेवल पर हैं। अब भी ग्राहक सोने के बजाय चांदी में अधिक निवेश कर रहे हैं।
लगातार जारी रहेगा रेट में बदलाव का दौर-
विशेषज्ञों के अनुसार इस सप्ताह अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस कारण सोना और चांदी की कीमतें (gold silver price today) आने वाले समय में गिर सकती हैं या इनमें स्थिरता देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर मिडिल ईस्ट में बढ़ते जियो पॉलिटिकल तनाव के कारण सोने के रेट (sone ki kimat) बढ़ गए हैं। इसका असर अगले कुछ दिनों में चांदी की कीमतों पर भी देखा जा सकता है। यानी सोना चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है।
यह है सोने का ताजा भाव-
आज भारत के अधिकतर शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव (gold price hike) कल की अपेक्षा 270 रुपये प्रति तोला महंगा हुआ है। अब यह 1 लाख 900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जेवराती सोना भी प्रति 10 ग्राम पर 250 रुपये उछलकर 92,500 रुपये (22K gold rate) तोला हो गया है। 18 कैरेट (18K gold rate) सोने की बात करें तो यह अब 75,690 रुपये प्रति तोला है।
इतने हो गए चांदी के दाम-
चांदी का भाव (chandi ka bhav) कल की तरह ही आज भी 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। आने वाले समय में चांदी के भाव (silver price today) में और अधिक तेजी आने की संभावना है।
अभी जारी रहेगा कीमतों में उतार चढ़ाव –
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आगामी महीनों में महंगाई और विकराल रूप धारण कर सकती है। कई देशों के बीच चल रहे संघर्ष के कारण वैश्विक सराफा बाजार में भी अनिश्चितता बढ़ी है और इस कारण सोने चांदी के दामों (sona chandi ka bhav) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
