IND vs ENG Ground staff dance: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा। जहां एक ओर इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी को 471 रनों पर समेट कर मुकाबले में वापसी की।
वही दूसरी ओर इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती दी। हालांकि, दिन के बीच में आई बारिश ने मैच की रफ्तार को कुछ देर के लिए थाम दिया। हालांकि बारिश से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बारिश ने रोका खेल, लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने नहीं रोका एंटरटेनमेंट
जब बारिश की वजह से खेल रुका और दर्शक छतरियों में सिमटने लगे, तभी हेडिंग्ले का मैदान अचानक मिनी थिएटर में बदल गया। मैदान पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने भारी बारिश और ठंड के बीच अपने अंदाज में ऐसा डांस किया कि पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इस मज़ेदार पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ओली पोप ने जड़ा शतक
दूसरे दिन इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज ओली पोप ने पारी की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 9वां शतक रहा, जो इंग्लैंड की वापसी में निर्णायक साबित हुआ।

दूसरे दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी
लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन जहां भारत के नाम रहा, वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। उन्होंने भारत की पहली पारी के अंतिम 7 विकेट महज 41 रनों के भीतर गिरा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। शतक बना चुके ओली पोप क्रीज़ पर डटे हुए हैं, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं।
