क्या आप भी नॉनवेज खाने की शौकीन है अगर हाँ तो उस समय आपका रिएक्शन कैसा होगा जब खाने की टेबल पर अचानक आपका नॉनवेज फूड चलकर भागने लगे। पढ़कर आपको अजीब लग रहा है लेकिन ये सच है आज हम एक ऐसे ही वीडियो की बात कर रहे जिसे देखने के बाद आपकी भवे ज़रूरत तन जाएगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ‘माई फूड इज रनिंग।
क्या है इस वीडियो में आइये जानते हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है वह किसी होटल का नजर आ रहा है। इस वीडियो में डाइनिंग टेबल पर कई तरह के नॉन वेजीटेरियन फूड्स रखे हुए है। देखते ही देखते ऑक्टोपस अचानक पर टेबल पर भागने लगता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के बेस्ट फिशिंग 2024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 125000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और फिर 245 हजार बार शेयर किया जा चुका है।
आपको बता दें की ऑक्टोपस एक समुद्री जीव है जिसे कई देशों में नॉन वेजिटेरियन लोग खाना पसंद करते हैं। ऑक्टोपस के डाइनिंग टेबल पर इस तरह भागने से लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया कमेंट में देखने को मिल रहे है। किसी ने लिखा कि, मेरा खाना भाग रहा तो कोई लिख रहा है कि ऑक्टोपस बहुत स्मार्ट क्रिएचर है। वहीं कुछ लोग किसी भी जीव को खाने का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं।