मई के महीने में वैष्णो देवी जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। इस दौरान यहां गर्मी काफी पड़ती है तो अपने साथ हल्की जैकेट ही लेकर जाए और पानी ज्यादा से ज्यादा पिए। आज हम आपको कुछ इस लेख में कुछ टिप्स बताते हैं।
मगर आप यहां जा रहे हैं तो पहले जान ले तापमान के बारे में
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के सामने कोई भी तापमान आ जाए दर्शन करना नहीं छोड़ते। लेकिन जब बात ज्यादागर्मी की आती है तो ऊपर से चढ़ाई करने की तो ऐसे में सावधानी बरतनी भी जरूरी है। पहाड़ों पर होने के बाद भी यहां लोगों के पसीने छूट रहे हैं। वैसे चढ़ाई करते समय भक्तों की साँसे फूल रही है। अब मगर आप यहां जा रहे हैं तो पहले जान ले तापमान के बारे में।
ये हाल अप्रैल के महीने से शुरू हो जाता है
आप मई छोड़िए ये हाल अप्रैल के महीने से शुरू हो जाता है। जहां लोग तपती गर्मी में चढ़ाई करते हैं। वैसे अगर आप जा रहे हैं तो कोशिश करे की पानी ज्यादा से ज्यादा पिए और जरूरत लगे तो खच्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी के महीना में पहाड़ों पर तपती गर्मियां परेशान कर देती है बल्कि ऊंचाई पर तो और भी ज्यादा गर्मी लगती है ऐसे में अपने साथ ज्यादा सर्दी के कपड़े ना लेकर जाए। कोशिश करें कि सिर्फ हल्की जैकेट अपने बैग में रखें।
शॉल की जरूरत आपको बस भवन या भैरव मंदिर पर ही पड़ सकती है
शॉल की जरूरत आपको बस भवन या भैरव मंदिर पर ही पड़ सकती है। अगर आपके साथ बच्चे जा रहे हैं तो उनको इतनी गर्मी में चढ़ाई करवाने की बजाय उनके लिए वॉकर कर सकते हैं। जी हां वैष्णो देवी में सुविधा भी शुरू कर दी गईहै इसमें बच्चों को बिठाकर चालक वॉकर में बिठाकर भवन तक ले जाते है।