Ghar me shivling rakhne ke niyam : हमारे में देश में भगवान को सभी लोग मानते है. कहा जाता है कि कुंवारी लंड़किया शिवलिंग पर अगर जल चढ़ाएं तो उन्हें शादी के लिए एक अच्छा वर मिलता है. जैसे कि आप सभी को पता है कि सावन का महीना शुरू होने वाला है.
सावन में सभी लोग भगवान शिव की पूजा करते है. लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आते है, क्योंकि उन्हें शादी के लिए एक सुंदर कन्या मिल जाए. कहा जाता है कि सच्चे मन से जो भी शिवलिंग पर चल चढ़ाता है , तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
हिंदू धर्म के अधिकांश अनुयायियों के घर पर मंदिर होता है, वे अपने घर पर ही सावन में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते है. घर में शिवलिंग स्थापित करके उसकी रोजाना पूजा करने जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
अगर आप भी अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते है भूलकर भी ये गलती न करें.
घर में शिवलिंग रखने के नियम
– घर में स्थापना के लिए शिवलिंग अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए.
– शिवलिंग स्फटिक, पत्थर या चांदी का होना चाहिए. कांच, प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि अशुद्ध चीजों का शिवलिंग घऱ में नहीं रखना चाहिए और न ही उनकी पूजा करनी चाहिए.
– घर में शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से शिवलिंग की स्थापना करें.
– घर में शिवलिंग की जलधारी उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए. साथ शिवलिंग पर जल चढ़ते समय आपका मुख भी उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
– शिवलिंग को जल चढ़ाने के लिए हमेशा तांबे या पीतल के लोटे का ही इस्तेमाल करें. चांदी के पात्र का भी जलाभिषेक के लिए उपयोग कर सकते हैं.
– शिवलिंग पर जलाभिषेक बैठकर या थोड़ा सा झुककर करना चाहिए.
– शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, सेमल, जूही, कदंब, टूटे हुए चावल, सिंदूर और केतकी के फूल ना अर्पित करें.