Dilip Doshi: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिलीप दोषी का निधन हो गया। दिलीप जोशी ने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें लंदन में लीं।
Dilip Doshi Died At Age Of 77 Years: भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दिलीप दोषी का निधन हो गया। भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके दिलीप दोषी ने सोमवार (23 जून) को लंदन में अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें लीं।
अपने वक्त में भारत के लिए अहम स्पिनर की भूमिका निभाने वाले दिलीप दोषी का निधन भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। बाएं हाथ के स्पिनर ने भारत के लिए 1979 से 1983 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। दिलीप दोषी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार थे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत देर से की थी। उन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बता दें कि पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। बताते चलें कि वह बीते काफी वक्त से लंदन में ही रह रहे थे। उनका जन्म 22 दिसंबर, 1947 को गुजरात के राजकोट में हुआ था। गुजरात के रहने वाले दिलीप दोषी ने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला।
BCCI ने दी श्रद्धांजलि
दिलीप दोषी के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने श्रद्धांजलि दी। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “बीसीसीआई पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिनका दुर्भाग्यवश लंदन में निधन हो गया।”
दिलीप दोषी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि दिलीप दोषी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट की 55 पारियों में उन्होंने 30.71 की औसत से 114 विकेट चटकाए। इसके अलावा वनडे की 15 पारियों में दिलीप ने 23.81 की औसत से 22 विकेट अपने खाते में डाले।