Minimum balance Rules : बैंक खाताधारकों को बैंक खाते से जुड़े कई नियमों का पालन करना होता है। खाते के सही से संचालन के लिए मिनिमम बैलेंस (minimum balance limit) को बनाए रखना भी जरूरी है। अब SBI, PNB, HDFC, ICICI और YES बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नए नियम तय किए हैं। अगर आप भी इन बैंकों में से किसी के ग्राहक हैं तो इन बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखने के नियमों को जरूर जान लें।
बैंक खाते में लोग अपनी बचत की राशि को जमा करके रखते हैं। इसके अलावा और भी कई कार्यों में बैंक (bank news) खाते की जरूरत पड़ती रहती है। इसलिए बैंक खाते का सुचारु रूप से जारी रहना आवश्यक है।
आजकल लगभग सभी बैंकों में खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन (RBI minimum balance rules) रखने का नियम लागू है। अगर खाते में यह न्यूनतम बैलेंस राशि नहीं रखी जाती है तो बैंक फाइन भी लगा देते हैं। अगर आपका खाता SBI, PNB, HDFC, ICICI और YES बैंक में से किसी भी बैंक में है तो जानिये अब आपको कितना मिनिमम बैलेंस (minimum balance ke niyam)रखना होगा।
SBI में मिनिमम बैलेंस का नियम –
एसबीआई के बैंक खाते में खाताधारक को मिनिमम बैलेंस (SBI Minimum balance limit) रखने की जरूरत नहीं है। अब इस बैंक ने बचत खाते पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट को हटा दिया है। यानी एसबीआई (state bank of india) की ओर से मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज या पेनाल्टी (SBI Minimum balance penalty rules) नहीं लगाई जाती। साल 2020 में ही इस नियम को खत्म कर दिया गया था ।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का नियम-
– HDFC बैंक में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (HDFC Minimum balance rules) बनाए रखने का नियम खातों के प्रकार और खाते के क्षेत्र के हिसाब से तय किया जाता है। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों को 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस खाते में रखना होता है। अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यह लिमिट 5,000 रुपये तक की है या 50,000 रुपये की FD (HDFC fixed deposit rules)खाताधारक को रखनी होगी।
HDFC बैंक लेता है इतना चार्ज –
मिनिमम बैलेंस से कम होने पर यह बैंक पेनल्टी के रूप में एवरेज मंथली बैलेंस (HDFC minimum balance limit) में जितनी कमी होती है उसका 6 प्रतिशत या 600 रुपये में से जो कम हो, वह चार्ज के रूप में ग्राहक से लेता है। HDFC के मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खाताधारक खाते में 10 हजार का मिनिमम बैलेंस (HDFC Minimum balance rules) नहीं रखते हैं तो उन्हें एक लाख रुपये की एक साल और एक दिन की FD रखनी होगी।
ICICI बैंक खाताधारकों के लिए नियम –
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस 5,000 रुपये हर माह औसत रूप से रखना होता है। इसके न होने पर 100 रुपये सहित जरूरी मिनिमम एवरेज बैलेंस (ICICI Minimum balance limit) की कमी का 5 प्रतिशत ग्राहक पर पेनाल्टी लगती है।
पंजाब नेशनल बैंक का नियम –
पीएनबी में भी खाते के प्रकार व एरिया अनुसार मिनिमम बैलेंस (PNB Minimum balance limit) रखने का नियम है। ग्रामीण क्षेत्र के खाते में 500 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र के खाते में 1000 और शहरी व मेट्रो क्षेत्र के खाते में 2000 रुपये मिनिमम बैलेंस (PNB Minimum balance rules) के रूप में होने जरूरी हैं। इतना मिनिमम बैलेंस न रखने पर ग्रामीण क्षेत्रों के खातों पर 400 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों पर 500 रुपये और शहरी व मेट्रो क्षेत्रों के खातों पर 600 रुपये बतौर पेनाल्टी (PNB Minimum balance penality) बैंक की ओर से ली जाती है।
यस बैंक में यह है मिनिमम बैलेंस का रूल-
यस बैंक की ओर से मिनिमम बैलेंस चार्ज (Yes bank Minimum balance charges) को लेकर नियम कुछ अलग है। इस बैंक के खाते में जरूरी मिनिमम बैलेंस से 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच राशि है तो शॉर्टफॉल चार्ज 5 प्रतिशत लगाया जाता है। यह राशि 50 प्रतिशत से कम है तो शॉर्टफॉल चार्ज दोगुना यानी 10 प्रतिशत (Yes bank Minimum balance penality) हो जाता है। समय समय पर बैंक अपने इन नियमों में बदलाव भी करते रहते हैं।
जीरो बैलेंस खाते में मिनिमम बैलेंस की नो टेंशन –
आजकल जीरो बैलेंस खाता (zero balance account) खुलवाकर मिनिमम बैलेंस रखने के झंझट से बचा जा सकता है। कई बैंक ये सुविधा ग्राहकों को प्रदान करते हैं। इसके अलावा सैलरी अकाउंट (salary account rules) में भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती।
मिनिमम बैलेंस न रखने पर इतना है फाइन-
मिनिमम बैलेंस न रखने पर हर बैंक (bank rules for minimum balance) अपने हिसाब से चार्ज व पेनाल्टी लगाता है। यह हर महीने 100 रुपये से लेकर 500 रुपये (fine on having no minimum balance) भी हो सकती है। आरबीआई के अनुसार मिनिमम बैलेंस खाते में न होने पर बैंक जुर्माना या पेनाल्टी लगाकर खाते को शून्य तो कर सकते हैं पर माइनस नहीं कर सकते। खाताधारक बिना कोई चार्ज दिए अपने खाते (bank account rules) को बंद करवा सकता है।