Gold Rate :कई दिनों से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने व चांदी की कीमातें में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में देश में पिछले काफी समय से सोने के दामों में कटौती देखने को मिल रही है। ऐसे में आज एक बार फिर से देश में सोने की कीमतों को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सोने की इन नई कीमतों से आम लोगों को कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
वैसे तो पिछले वर्ष यानी 2024 के अंतिम महीने से ही देश में सोने व चांदी की कीमातें में बदलाव होना शुरू हो गया था। उसके बाद से समय-समय पर या यूं कहें की लगभग लगातार ही सोने व चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आंकड़ो के अनुसार आज पिछले कुछ दिनों के जैसे ही सोने की कीमतों में फिर से गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आज यानी 27 जून 2025 को सोने की सभी कैटगेरी के दामों में कटौती हुई है।
24 कैरेट सोने के दाम गिरे
अगर हम आज की सोने की कीमतों के अपडेट की बात करें तो देश में 24 कैरेट सोने के रेट में गिरावट सामने आई है। ऐसे में घरेलू बाजार में 24 कैरेट के सोने के रेट घटकर 97030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है।
सोने के अलावा इस दौरान चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। देश में आज यानी 27 जून को चांदी के दाम बढ़त के बाद 10,6525 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
सोने ने गिरावट तो चांदी ने बढ़त दर्ज की
देश के सर्राफा बाजार की ताजा कीमतों (Gold Rate) की बात करें तो आज यानी 27 जून को भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट ही देखने को मिली है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है।
कितने रह गए हैं सोने के दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आज यानी 27 जून को देश में 24 कैरेट सोने के रेट (Gold Rate) कटौती के बाद घटकर 97,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।
इसी के साथ आज चांदी के रेट भी बढ़ोतरी के बाद 10,6525 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। अगर ऐसे में आप भी जानना चाहते हैं कि देश में विभिन्न गुणवत्ता वाले सोने के वर्तमान में क्या दाम हैं तो पढ़े हमारी पूरी खबर।
सोने की कीमतों में गिरावट
देश में विभिन्न प्रकार की शुद्धता वाले सोने के रेट (Gold Rate) अलग-अलग हैं। वर्तमान में 995 शुद्धता वाले सोने के रेट 96641 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं, यह रेट बीते दिन यानी बुधवार को 96,768 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।
इसके अलावा आज यानी 27 जून को 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की कीमत 88,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। ऐसे में यह कीमत बीते दिन यानी बुधवार को 88,996 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।
साथ ही देश में 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने के रेट आज 72,773 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, वर्तमान में 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने के रेट आज 56,763 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
करीब 1200 रुपये बढ़े चांदी के दाम
आज एक बार फिर से चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज घरेलू बाजार में चांदी की ताजा (Gold Rate) कीमत 10,6525 रुपये प्रति किलोग्राम है।
वहीं, बीते दिन यह कीमत 10,5200 रुपये थी। सोने के खरीदारों के लिए यह जानना अति आवश्यक है कि सोने की यह कीमतें बगैर जीएसटी के लिए बताई गई हैं। ऐसे में सोना खरीदनें वालों को ज्वैलर को मेकिंग चार्ज देने होंगे।
जानें शुद्धता अनुसार वर्तमान भाव
देश में आज लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में घरेलू बाजार में 999 शुद्धता वाले सोने के रेट बुधवार शाम को 97157 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। ऐसे में आज इन कीमतों में 127 रुपये की कटौती हुई है और आज यानी वीरवार को इस शुद्धता वाले सोने के रेट 97030 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
वहीं, वर्तमान में 995 शुद्धता वाले सोने के आज के ताजा भाव 127 रुपये की कटौती के साथ 96641 रुपये हो गए हैं। वहीं, बीते दिन यह रेट 96768 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। बाजार में 916 शुद्धता वाले सोने के रेट में 116 रुपये की गिरावट हुई है। ऐसे में आज इसके मार्केट भाव 88880 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
आज 750 शुद्धता वाले सोने के रेट में 95 रुपये की कटौती हुई है और इसके वर्तमान रेट 72773 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं, आज 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 74 रुपये की कटौती के बाद 56763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है।
इसके अलावा अगर हम बात चांदी की कीमातें की बात करें तो आज बाजार में चांदी की कीमत 106324 रुपये प्रति किलोग्राम है।