Income Tax Documents : अगर आप भी आईटीआर फिल करते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। कई लोग को डॉक्यूमेंट को सही प्रकार से जानकारी नहीं होती है, इस वजह से वो ठीक प्रकार से आईटीआर फिल नहीं करते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 8 डॉक्यूमेंट के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें तैयार करने के बाद आपको ITR (income tax return )भरने के लिए सीए की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
कुछ ही समय में जूलाई माह की शुरुआत हो जाएगी और इसके साथ ही आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन भी नजदीक आ रही है।
अगर आप भी 2024-2025 के लिए आईटीआर फाइल करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस खबर में हम आपको ऐसे 8 डॉक्यूमेंट के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें तैयार करने के बाद आपको ITR (itr filing documents ) भरने के लिए सीए की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए खबर में जानते हैं इन 8 डॉक्यूमेंटस के बारे में।
1- जानिए क्या है फॉर्म 16
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि नौकरीपेशा लोगों के लिए फॉर्म-16 (Form-16 kya hai) बेहद जरूरी दस्तावेज होता है। इस दस्तावेज में सैलरी और कटे हुए टैक्स की पूरी जानकारी होती है।
2- कौन से होंगे TDS सर्टिफिकेट्स
इसके साथ ही आईटीआर फिल करने के लिए फॉर्म 16A, फॉर्म 16B, फॉर्म 16C और फॉर्म 16D जैसे तमाम सर्टिफिकेट होना भी बेहद जरूरी है, जिनमें टीडीएस (TDS Certificates)की जानकारी होती है।
3- क्या है कैपिटल गेन स्टेटमेंट
इसके साथ ही अगर आपने शेयर या म्यूचुअल फंड को सेल किया है तो ब्रोकर या फंड हाउस से स्टेटमेंट जरूर ले लें। बता दें कि आपके पास कैपटिल गेन स्टेटमेंट (Capital Gain Statement)का होना भी बेहद जरूरी है।
4- AIS और फॉर्म 26AS के फायदे
जब भी आईटीआर(ITR Filling Tips)भर रहे हैं तो इनकम टैक्स वेबसाइट से AIS और फॉर्म 26AS को डाउनलोड कर लें, इसमे इनकम, टैक्स और खर्च की पूरी जानकारी होती है।
5- विदेशी इनकम और अनलिस्टेड शेयर की जानकारी
इसके अलावा अगर आपके पास विदेशी कंपनी के शेयर्स या विदेशी बैंक खाते हैं तो उसकी जानकारी भी ITR में दाखिल करनी चाहिए। इस वजह से इससे जुड़े दस्तावेज (Unlisted share Documents) भी आपके पास होने बेहद जरूरी है।
6- ब्याज सर्टिफिकेट और बैंक स्टेटमेंट का सर्टिफिकेट
अगर आप बैंकों या पोस्ट ऑफिस में पैसें डिपॉजिट करते हैं तो आप उससे जुड़ा ब्याज सर्टिफिकेट (Interest Certificate) ले लें। इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट भी जरूर डाउनलोड कर लें।
7- खर्चों के दस्तावेज भी है जरूरी
इसके साथ ही अगर आप पुराने टैक्स सिस्टम में ITR भरते हैं तो धारा 80C, 80D आदि के तहत इन्वेस्टमेंट और खर्च के डॉक्यूमेंट (Expense documents) को जरूर रखें।
8- पैन, आधार और बैंक अकाउंट की जानकारी
अगर आप आईटीआर फिल (ITR Filling Tips)कर रहे हैं तो आईटीआर फिल करते समय आपका पैन-आधार लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही सभी बैंक अकाउंट की डिटेल्स तैयार रखें, क्योंकि इन डिटेल्स की आईटीआर फाइल करते समय जरूरत पड़ेगी।