भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल T20 SERIES सीरीज भी खेलनी है। अगस्त के महीने में खेली जाने वाली यह वाइट बॉल सीरीज T20 SERIES से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली T20 SERIES के लिए टीम इंडिया की उप कप्तानी में बदलाव हो सकता है। बीसीसीआई क्यों लेगी यह बड़ा फैसला और इस सीरीज में किस खिलाड़ी को मिलेगा उप कप्तानी का पदभार लिए जानते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ T20 SERIES में बदलेगा टीम इंडिया का उप कप्तान
दरअसल भारतीय टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां पर दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। T20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होगी तो वही इसका आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। दरअसल बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को T20 टीम का परमानेंट कप्तान नहीं बनाया था। वह सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में कप्तानी पद की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज काफी बड़ी थी ऐसे में बोर्ड का मानना था कि अगर सूर्या बीच सीरीज में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी एक अनुभव खिलाड़ी के हाथों में होनी चाहिए।
इस खिलाड़ी को मिलेगा टीम के उप कप्तान का पदभार
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव जहां कप्तानी पद का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे तो वही एक बार फिर से उप कप्तान की भूमिका में शुभमन गिल दिखाई देने वाले हैं। दरअसल T20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई बोर्ड ने सूर्य को कप्तान तो वहीं गिल को कप्तान बनाया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज इंग्लैंड वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से गिल को T20 फॉर्मेट से आराम दिया गया था। अब ऐसे में गिल एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ T20 फॉर्मेट में टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं और दोबारा से टीम की उप कप्तानी पद को संभाल सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी 20 मैच – 26 अगस्त 2025 – चट्टोग्राम
दूसरा टी 20 मैच – 29 अगस्त 2025 – ढाका
तीसरा टी 20 मैच – 31 अगस्त 2025 – ढाका
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान ) शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, आवेश खान, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती