भारत के कार मार्केट में हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है जिनमें सबसे ज्यादा suv सेगमेंट के वाहनों को खरीदा जाता है। समय के साथ इस सेगमेंट में टाटा से लेकर मारुति तक सभी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर विकल्प ऑफर किए जाते हैं। जब हम आपको इस बता रहे हैं कि अन्य सेगमेंट के मुकाबले suv सेगमेंट के वाहनों को क्यों भारतीय ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ।
मिलती है अधिक जगह
हैच बैंक सेडान या अन्य भी सेगमेंट के वाहनों में मुकाबला एसयूवी सेगमेंट के वाहनों में कयदा जगह मिलती है। इस तरह के वाहनों में यात्रियों का के लिए पूरी जगह दी जाती है।इसके साथ ही सामान रखने के लिए भी इस तरह के वाहनों में काफी अच्छी जगह मिल जाती है जिससे लंबी दूरी की यात्रा और ज्यादा सामान रखने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
मिलता है ऑफ रोडिंग का विकल्प
हर तरह की सड़कों पर चलने के अलावा भी एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को वहां भी ले जाया जा सकता है जहां पर अन्य सेगमेंट के वाहनों को परेशानी होती है। इनमें 4×4 जैसी सुविधा भी मिलती है। जो अन्य सेंगमेंट के वाहनों में नहीं दी जाती है इसलिए इनको रेत ,बर्फ ,जंगल, कीचड़ जैसी स्थिति में चलने में आसानी होती है।
ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस में से मिलता है फायदा
suv सेगमेंट के वाहनों को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि इसे हर तरहके रास्तो पर आसानी से सफर किया जा सकता है। हैचबेक सेगमेंट ,कारों में ग्राउंड क्लीयरेंस कम होती है ,जबकि SUV सेगमेंट के वाहनों को ग्राउंड क्लीयरेंस को ज्यादा रखा जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे इन वाहनों को किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलाया जा सके।
बेहतर विजिबिलिटी
एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की ऊंचाई ज्यादा होती है इसमें यात्रा करते हुए बेहतर विजिबलिटी मिलती है जिससे कार चलाने के साथ ही सफर के दौरान ड्राइवर को ज्यादा दूर तक दिखाई देता है जबकि अन्य सेगमेंट के वाहनों में उनके मुकाबले कम विजिबिलिटी मिलती है।