Gold Rate Updates :सोने-चांदी की कीमतों को हर रोज अपडेट किया जाता है। वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी, इस दौरान अप्रैल में सोना 1 लाख के आंकड़ें को पार कर गया था। लेकिन जून के आखिर तक सोने के दाम (Sone Ke Damm) में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोने के भाव 1 लाख जाने के बाद लुढ़क गए। आइए खबर में जानते हैं कि सोने-चांदी के रेट क्या चल रहे हैं।
सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्डतोड़ उछाल के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में ताबतोड़ बढ़ौतरी आई थी।
इससे सोने की कीमतें 1 लाख तक पहुंच गई थी, लेकिन अब सोने की कीमतें (Gold rate on 29 June 2025) गिरने लगी है। सोने में इस रिकॉर्डतोड़ उछाल के बाद अब सोना 1 लाख से नीचे आ गया है। आइए जानते हैं कि अब गिरावट के बाद सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
अब तक कितने उछले सोने के दाम
बीते आंकड़ों को देखें तो 2005 में सोने के भाव (Sone Ke Rate)7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं, अब जून 2025 तक सोने के भाव 1,00,000 रुपये के पार जा चुकी है। अब तक पिछले 20 सालों में सोने ने 16 बार पॉजिटिव रिटर्न (Gold Return) दिए हैं। इस वर्ष अब तक सोना 31 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।
वहीं, चांदी की कीमतें भी तीसरे हफ्ते 1 लाख प्रति किलो के पार बनी हुई हैं। बीते 20 सालों मे चांदी ने 668 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। अब निवेशक भी सोने-चांदी में इन्वेस्टमेंट को सेफ-हेवन एसेट मान रहे हैं।
MCX पर सोने-चांदी का भाव
बता दें कि MCX पर इस हफ्ते के आखिर में सोने की कीमतों में खूब गिरावट देखने को मिली है। आज MCX पर 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Rate on MCX) 95,524 रुपये पर बने हुए हैं। इसके साथ ही चांदी का MCX रेट 1,05,300 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
इंडियन बुलियन एसोसिएशन (Indian Bullion Association) के आंकड़ों के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 95,780 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 87,789 रुपये प्रति10 ग्राम पर मिल रहा है। इसके अलावा चांदी का भाव (Silver Prices) 1,06,450 रुपये प्रति किलो है। ( 30 june gold price )
अन्य शहरों में सोने-चांदी के ताजा भाव
शहर बुलियन रेट (सोना प्रति 10 ग्राम) MCX गोल्ड ( प्रति 10 ग्राम) बुलियन रेट (चांदी प्रति किलो) MCX सिल्वर (999) प्रति किलो
- दिल्ली 95,440 रुपये 95,524 रुपये 1,06,080 रुपये 1,06,429 रुपये
- मुंबई 95,610 रुपये 95,524 रुपये 1,06,260 रुपये 1,06,429 रुपये
- कोलकाता 95,480 रुपये 95,524 रुपये 1,06,120 रुपये 1,06,429 रुपये
- बेंगलुरु 95,680 रुपये 95,524 रुपये 1,06,340 रुपये 1,06,429 रुपये
- हैदराबाद 95,760 रुपये 95,524 रुपये 1,06,430 रुपये 1,06,429 रुपये
- चेन्नई 95,890 रुपये 95,524 रुपये 1,06,570 रुपये 1,06,429 रुपये