इंडियन मार्केट में धीरे-धीरे बड़े इंजन वाली बाइक का चलन बढ़ रहा है। अब लोग पावरफुल बाइक्स खरीदना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि मिडिल वेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की सेल्स लगातार बढ़ रही है तो देश में हैवी बाइक की कैटेगरी में 350 से 400 सीसी इंजन वाली बाइक्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है लेकिन इससे भी अधिक पावरफुल डबल सिलेंडर वाली मोटरसाइकिल को भी लोग जमकर खरीद रहे है।
इस सेगमेंट में भी रॉयल एनफील्ड का दबदबा है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसी डबल सिलेंडर वाली बाइक के बारे में जिन्हें इंडियन मार्केट में को पसंद कर रहे हैं।
रॉयल एंड एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक में भी कंपनी ने ड्यूल सिलेंडर का इस्तेमाल किया। यह बाइक अपने पावरफुल इंजन और जबरदस्त लुक के चलते बाइक प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 से अलग , स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन मिलती है। इसकी कीमत 3.19 लाख रुपए से शुरू होती है।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को सबसे पहले ब्रिटेन में लॉन्च किया था। वहां यह बाइक काफी पॉपुलर हुई। इसके बाद इसे 2018 में भारत में लॉन्च किया गया। यह 650 सीसी लेवल सिलेंडर इंजन सेंगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इंटरसेप्ट 650 की एक्स शोरूम कीमत 3.2 लाख रुपए से शुरू होती है।
कावासाकी निंजा 300
कावासाकी निंजा 300 में भी कंपनी ट्विन सिलेंडर इंजन दे रही है जिसके चलते इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। इस बाइक की कीमत 3.34 लाख से शुरू होती है।
बेनेली टीआरके 502 एक्स
यह बाइक बेनेली की पॉपुलर TRK की 502 का ऑफ रोड वेरिएंट है। इसमें कंपनी ने 500 सीसी के पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया। भारत में इसकी कीमत 6.5 लाख से शुरू होती है।